Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office day 1: वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के मामले में यह ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से कोसों दूर पीछे छूट गई है. जानिए वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना बिजनेस किया है.

ख़बरें फटाफट

‘कांतारा: चैप्टर 1’ से कोसों दूर पीछे छूटी वरुण धवन की फिल्म, BO पर क्या हुआ SSKTK का हाल? जानें पहले दिन की कमाईसिंगल डिजिट से खुला ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का खाता.

नई दिल्ली. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से क्लैश हुई है. वरुण-जाह्नवी की फिल्म ने कमाई के मामले में धीमी शुरुआत की है. दूसरी तरफ, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त बिजनेस किया है. जानिए दोनों फिल्मों का खाता कितने करोड़ से खुला है.

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिंगल डिजिट में बिजनेस किया. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने भारत में पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. उम्मीद है कि फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.

‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने वरुण धवन की फिल्म को चटाई धूल

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सामने सबसे बड़ी चुनौती ‘कांतारा: चैप्टर 1 से टक्कर है. इसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया और फिल्म में लीड रोल भी उन्होंने ही निभाया है. यह साल 2022 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

अपनी फिल्म को लेकर वरुण ने कही थी ये बात

हाल ही में वरुण धवन ने इंडिया टुडे से अपनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यह एक रोमांटिक फिल्म है, जो दर्शकों से किसी तरह का कोई वादा नहीं करती है. एक्टर ने कहा, ‘हम इस फिल्म के जरिए आपकी जिंदगी बदलने का कोई वादा नहीं करते हैं, लेकिन हम इतना वादा जरूर कर सकते हैं कि इस फिल्म को देखकर आपका मूड जरूर बदल जाएगा. ये कोई ऐसी फिल्म नहीं है जिससे आपको कोई ज्ञान मिलेगा. जब आप इस फिल्म को देखकर थिएटर से बाहर निकलेंगे तो आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान होगी.’

वरुण धवन ने की थी ऋषभ शेट्टी की फिल्म की तारीफ

ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ से बॉक्स ऑफिस क्लैश पर वरुण धवन ने कहा कि दोनों ही फिल्में काफी बड़ी फिल्में हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग तरह की फिल्में हैं. कांतारा एक बड़ी फिल्म है, जिसका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ऋषभ की पहली फिल्म (कांतारा) की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उसने शानदार प्रदर्शन किया था.

‘सनी संस्कारी की तुलसी की कुमारी’ की स्टारकास्ट

बताते चलें कि वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ;सनी संस्कार की तुलसी कुमारी; का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है. इसमें सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. इस मूवी कहानी ग्रैंड इंडियन वेडिंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें परिवार, प्यार, झगड़े और कॉमेडी का तड़का लगाया गया है.

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘कांतारा: चैप्टर 1’ से कोसों दूर पीछे छूटी वरुण की फिल्म, क्या SSKTK का हाल?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment