[ad_1]
Vinod Kambli health update: विनोद कांबली फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांबली को पहले यूरिन में इंफेक्शन बताया जा रहा था लेकिन अब डॉक्टर का कहना है कि इस पूर्व बल्लेबाज के ब्रेन में खून के थक्के होने का पता चला है. इसकी जानकारी उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने दी. कांबली को ठाणे जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 52 साल के कांबली का इलाज कर रहे डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शुरुआत में मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत की जिसके बाद उन्हें शनिवार को भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कहा कि आकृति अस्पताल में उनकी देखरेख कर रही मेडिकल टीम ने कई परीक्षण के बाद विनोद कांबली (Vinod Kambli) के मस्तिष्क में थक्के का पता चला. इस चिकित्सक ने कहा कि कांबली के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और टीम मंगलवार को अतिरिक्त चिकित्सा जांच करेगी. त्रिवेदी ने बताया कि अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने कांबली को अपनी चिकित्सा सुविधा में जीवन भर मुफ्त इलाज देने का फैसला किया है.
विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी…अस्पताल में कराया गया भर्ती, सचिन के दोस्त की हालत गंभीर
टूट गया मोहम्मद शमी का दिल… नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, बीसीसीआई ने कर दिया कन्फर्म
कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं
कांबली लंबे समय से शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मुंबई यह पूर्व खिलाड़ी काफी कमजोर दिखाई दिया. उन्हें अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़कर भावुक होते देखा गया. कांबली ने भारत के लिए 104 एकदिवसीय और 17 टेस्ट में क्रमश: 2477 और 1084 रन बनाए हैं. कांबली ने स्कूल स्तर पर तेंदुलकर के साथ ऐतिहासिक 664 रन की अटूट साझेदारी की थी.
हर किसी को भावुक कर गया सचिन-कांबली का वीडियो
हाल में विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात के वायरल वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया था. दो दोस्त जो 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट सबसे बड़े स्टार थे, अब जिंदगी के दोराहे पर खड़े हैं. सचिन के पास जिंदगी की हर सहूलियत है तो कांबली सुविधाओं के मोहताज हो चले हैं. विनोद कांबली नशे की लत में अपना सबकुछ गंवाने चुके हैं.
Tags: Vinod Kambli
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 20:24 IST
[ad_2]
Source link