[ad_1]
नई दिल्ली. आर अश्विन ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी. उनके संन्यास के बाद लगभग सभी क्रिकेटरों ने उनके लिए कुछ न कुछ कहा. इस बीच पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने भी अपने पुराने दिन याद किए. मुकुंद ने कहा कि जब हम युवा दिन में थे तो अश्विन ड्रेसिंग रूम में एक पेपर और पेन लेकर आया करते थे और आईपीएल नीलामी की योजना बनाते थे.
भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने क्रिकइन्फो के लिए एक कॉलम में लिखा, “रणजी ट्रॉफी के लिए जर्नी करते समय लंबी बस यात्रा के दौरान वह हमेशा पीछे की बेंच पर बैठा रहता था. वह अन्य सभी प्लेयर्स से मिलता था और माफिया नाम का एक मजाकिया खेल खेलता था. मुझे क्लब क्रिकेट के शुरुआती वर्षों के दौरान भी याद है.”
मुकुंद ने आगे लिखा, “जब हम उसके साथ ड्रेसिंग रूम में बैठते थे और तो वह एक पेन और एक पेपर लेकर आते थे और हम हर आईपीएल टीम के लिए ये नकली नीलामी पिक और ड्राफ्ट बनाते थे और योजना बनाते थे कि टीमें कैसे बैलेंस होगी. जब भी आप उससे बात करते तो वह आपको हमेशा आश्चर्यचकित करता है.”
अभिनव ने आगे लिखा, “मैं उनसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद मिला. जिसमें उन्होंने अपना सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया था और उनका परिवार भी स्टैंड से देख रहा था. मैंने एक कप कॉफी मंगवाई और उनकी पत्नी ने उनके लिए नारियल पानी मंगवाया. मैंने उनसे मजाक करते हुए कहा, “क्या आपको इलेक्ट्रोलाइट्स की जरूरत है, बूढ़े आदमी?”
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 11:12 IST
[ad_2]
Source link