[ad_1]
Last Updated:
Dinesh Lal Yadav Kajal Raghwani Song: दिनेश लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी काफी हिट रही है. दोनों के रोमांटिक गाने को यूट्यूब पर 48 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

दिनेश लाल यादव और काजल राघवानी का गाना.
हाइलाइट्स
- निरहुआ और काजल का गाना यूट्यूब पर हिट हुआ.
- गाने को 48 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.
- ‘हम हईन पिया जी के पातर तिरिया’ गाना सुपरहिट.
मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री में एक समय था जब काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को हिट माना जाता था. वहीं, दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट होती थी. एक वक्त ऐसा भी आया जब निरहुआ ने काजल राघवानी संग जोड़ी बनाई और हिट फिल्म दी. इस फिल्म का नाम ‘पटना से पाकिस्तान’ है. साल 2015 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. फिल्म की तरह इसका एक गाना ‘हम हईन पिया जी के पातर तिरिया’ सुपरहिट हुआ था.
‘हम हईन पिया जी के पातर तिरिया’ गाने को दिनेश लाल यादव और काजल राघवानी में फिल्माया गया. खेत रोमांस, नाच-गाना करते हुए काजल और निरहुआ की केमेस्ट्री को ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया. यह गाना कई बार अलग-अलग यूट्यूब चैनल्स पर री-रिलीज हो हुआ है.
” isDesktop=”true” id=”9345774″ >
यूट्यूब चैनल भोजपुरी हम पर इसे 10 साल पहले जारी किया गया था. तबसे लेकर अबतक इस गाने को यूट्यूब पर 48 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को कल्पना और दिनेश लाल यादव ने ही गाया है. इसका म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है और बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.,
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link