Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Chandauli Samachar: चंदौली के अलीनगर में पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार के भाई संदीप कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र अर्पित की काजू खाते समय गले में फंसने से मौत हो गई. परिवार में शोक का माहौल है.

X

काजू ने ले ली ढाई साल के मासूम की जान,  मामला जान हो जाएंगे हैरान

अर्पित कुमार

हाइलाइट्स

  • अलीनगर में काजू खाने से ढाई साल के बच्चे की मौत.
  • परिजनों ने बच्चे को कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन बचा नहीं सके.
  • परिवार में शोक का माहौल, मां बेहोश, पिता दुखी.

संजय कुमार/चंदौली: जिले के अलीनगर में सदर खुर्द गांव से एक दुखद घटना सामने आई. पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार के भाई संदीप कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र अर्पित काजू खाते समय चल बसा. बच्चे के गले में काजू फंस जाने से उसकी सांस रुक गई. परिजनों ने तुरंत उसे कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन वह बच नहीं सका. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

गले में हड्डी से लगी थी चोट

दरअसल, बच्चे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रात 9 बजे उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिवार ने बताया कि नवरात्र के दौरान अर्पित के गले में हड्डी से चोट लगी थी. डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि उसे काजू और बादाम जैसे सूखे मेवे पीसकर ही दिए जाएं, लेकिन रविवार शाम को काजू खाते समय एक टुकड़ा उसके गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई.

पूरे परिवार में छा गया शोक

परिजनों ने बताया कि दो बेटियों के बाद जन्मे अर्पित की मौत से पूरे परिवार में शोक छा गया है. मां सुहागन देवी बेहोश हो गईं. वहीं, पिता संदीप कुमार ने बताया कि अर्पित का इलाज चल रहा था और वह ठीक हो गया था. कुछ दिन और मेवे खिलाने की चाह में आज काजू दिया, जिससे यह हादसा हो गया.

homeuttar-pradesh

काजू ने ले ली ढाई साल के मासूम की जान, मामला जान हो जाएंगे हैरान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment