Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Parmeet Sethi Acting Career: बॉलीवुड एक्टर परमीत सेठी ने साल 1992 में गुपचुप तरीके से अर्चना पूरन संग शादी रचाई थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्टर ने खुलासा कि शुरुआत में पत्नी अर्चना उनके एक्ट…और पढ़ें

काजोल का ‘मंगेतर’, बिजनेस फेल होने पर एक्टिंग करने का किया फैसला, पत्नी बोली- ‘तू कभी एक्टर नहीं बन सकता’

काजोल की फिल्म से बॉलीवुड में रखा था कदम.

नई दिल्ली. परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह की शादी को लेकर लगभग 33 साल हो चुके हैं. दोनों बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि परमीत सेठी ने अपनी शादी को तीन साल सीक्रेट रखने के बाद बॉलीवुड डेब्यू किया था, जबकि अर्चना पहले से ही इंडस्ट्री की हिस्सा थीं. कपल ने साल 1992 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. हाल ही में परमीत सेठी ने बताया कि अर्चना सिंह उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं.

SCREEN को दिए इंटरव्यू में परमीत सेठी ने बताया कि अपने बिजनेस में असफल होने के बाद एक्टर बनने का सोचा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने दो अलग-अलग बिजनेस शुरू करने की कोशिश की, लेकिन दोनों में असफल रहा. मेरे पास और कुछ करने के लिए नहीं था. मैं उलझन में था कि क्या करूं. अर्चना मेरे एक्टिंग करियर के खिलाफ थी. उसने कहा कि मत करो, इसमें बहुत स्ट्रगल है. मैंने कहा कि अगर मैं एक एक्टर के रूप में असफल हो जाऊंगा, तो मैं खुद जिम्मेदार रहूंगा. मुझे हमेशा पता था कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं. मैंने अर्चना की ओर देखा और कहा कि यार मैं कर लूंगा.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment