Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड की कई स्‍टार क‍िड्स की तरह काजोल की ब‍िट‍िया न‍िसा देवगन का भी फेवरेट फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ही है. हाल ही में एक दोस्‍त की शादी में न‍िसा, उन्‍हीं का ड‍िजानइर डीप प‍िंक ब्रॉकेड लहंगा पहने नजर आई…और पढ़ें

काजोल की बेटी न‍िसा देवगन ने पहना प‍िंक ब्रॉकेड लहंगा, कीमत सुनते ही आप कहेंगे, ‘हाय राम, इतना महंगा!’

न‍िसा हैंडवोवन ब्रॉकेड का लहंगा पहने नजर आ रही हैं.

हाइलाइट्स

  • निसा देवगन ने पहना 6.75 लाख का मनीष मल्होत्रा लहंगा.
  • काजोल ने कहा निसा का फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं.
  • मनीष मल्होत्रा ने कहा, ‘सिनेमा तुम्हारा इंतजार कर रहा है.’

Nysa Devgn wore Manish Malhotra’s Brocade Lehenga: सेलीब्र‍िटीज का फैशन अक्‍सर लोगों को काफी प्रभाव‍ित करता है. लेकिन कई बार लग्‍जरी फैशन के नाम पर ड‍िजाइनर ड्रेसेस इतने महंगे होते हैं कि क्‍या कहें. ऐसा ही फैशन करते नजर आई हैं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस काजोल की ब‍िट‍िया न‍िसा देवगन. न‍िसा हाल ही में अपनी एक दोस्‍त की शादी में पहुंची. इस शादी में उन्‍होंने फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्‍होत्रा का ड‍िजाइनर लहंगा पहना, ज‍िसकी ब्‍यूटी देखने लायक है. इस ब्रॉकेड के लहंगे में निसा काफी खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि न‍िसा ने ज‍ितना महंगा ये लहंगा पहना है, उतनी कीमत में तो पूरी शादी के कपड़े और यहां तक की जेवर भी खरीद लि‍ए जाएं. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

निसा देवगन की देसी लुक वाली ये वायरल तस्‍वीरें मनीष मल्‍होत्रा ने अपने सोशल मीड‍िया पर शेयर की हैं. तस्‍वीरों में न‍िसा हैंडवोवन ब्रॉकेड का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. ज‍िसपर बेहद खूबसूरत और बारीक इंब्रॉयड्री की गई है. इस डीप प‍िंक लहंगे को न‍िसा ने गोल्‍डन कलर के स्‍लीवलेस ब्‍लाउज के साथ स्‍टाइल क‍िया है. वहीं दुपट्टा सेम फैब्र‍िक में खूबसूरत गोल्‍डन लेसेस से सजा हुआ है.

Nysa Devgn wore Manish Malhotra's Brocade Lehenga

न‍िसा देवगन ने ये लहंगा अपनी दोस्‍त की शादी में पहना है.

जानें डीप प‍िंक ब्रॉकेड लहंगा सेट की कीमत
इस खूबसरत लहंगे के साथ मेकअप और ज्‍वेलरी की बात करें तो न‍िसा ने गले में एक गोल्‍डन हार और मैचिंग ड्रॉप ईयर‍िंग्‍स पहने हैं. वहीं एक हाथ में वह 2 बैंगल्‍स पहने नजर आ रही हैं. दूसरा हाथ न‍िसा ने खाली ही रखा है. मेकअप को काफी नेचुरल रखने की कोशिश की है लेकिन हाइलाइट और ग्‍लॉसी अंदाज खूब नजर आ रहा है. न‍िसा ने बालों में वेवी लुक रखा है. अब इस ड‍िजाइनर लहंगे की कीमत की बात करें तो मनीष मल्‍होत्रा के इस ड‍िजाइनर डीप प‍िंक ब्रॉकेड लहंगा सेट की कीमत 6.75 लाख है. न‍िसा ने जो ज्‍वेलरी पहनी है, वह भी मनीष मल्‍होत्रा के ब्रांड की ही है.

भले ही न‍िसा का ये लहंगा काफी महंगा और ड‍िजाइनर है, लेकिन अगर आप चाहें तो इस लहंगे से इंस्‍पायर हो, बनारसी साड़ी से इस लहंगे को रीक्र‍िएट कर सकती हैं.

Nysa Devgn wore Manish Malhotra's Brocade Lehenga

काजोल ने कहा कि उनकी बेटी स‍िनेमा में नहीं आएगी.

स‍िनेमा तुम्‍हारा इंतजार कर रहा है…
हालांकि मनीष मल्‍होत्रा की इस पोस्‍ट में न‍िसा की ड्रेस के साथ-साथ ड‍िजाइनर का कैप्‍शन भी पढ़ने वाली चीज है. हाल ही में news18 के कार्यक्रम में आईं काजोल ने साफ क‍िया था कि उनकी बेटी न‍िसा का अभी स‍िनेमा की दुन‍िया में कदम रखने का कोई प्‍लान नहीं है. लेकिन लगता है मनीष मल्‍होत्रा को ऐसा नहीं लगता. मनीष मल्‍होत्रा ने इन तस्‍वीरों के साथ कैप्‍शन द‍िया है, ‘न‍िसा स‍िनेमा तुम्‍हारा इंतजार कर रहा है.’ अब देखना है निसा क‍िसकी बात सही साबित करती है, मां काजोल की या मां के गहरे दोस्‍त मनीष मल्‍होत्रा की.

homelifestyle

काजोल की बेटी न‍िसा देवगन ने पहना प‍िंक ब्रॉकेड लहंगा, कीमत उड़ाएगी होश

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment