Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शाहरुख, काजोल और शिल्पा की ‘बाजीगर’ ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म में तीनों एक्टर्स के काम को काफी पसंद किया गया था. ‘बाजीगर’ से शाहरुख खान, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के करियर को रफ्तार मिली, लेकिन एक एक्टर ऐसा था …और पढ़ें

काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म का हीरो, बेटी के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे, दोस्तों से उधार मांग करता था गुजारा

आदि ईरानी ने शाहरुख खान-सलमान खान के साथ काम किया था.

हाइलाइट्स

  • बाजीगर फिल्म में आदि ईरानी को पहचान नहीं मिली.
  • बेटी के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे.
  • दोस्तों से उधार मांगकर गुजारा करते थे.

नई दिल्ली.  शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘बाज़ीगर’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी, इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, काजोल औस शाहरुख खान के करियर की गाड़ी को एक नई रफ्तार मिली थी. 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर लागत से 8 गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया था. इस फिल्म में नजर आए ये तीनों एक्टर्स आज बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं, लेकिन बाजीगर में विक्की मल्होत्रा के किरदार में नजर आने वाले आदि ईरानी कहीं पीछे छूट गए.

आदि ईरानी ने ‘अनाड़ी’ (1993) और ‘बाज़ीगर’ (1993) जैसी फिल्मों में काम करेन के बाद भी इंडस्ट्री में कोई खास पहचान न मिलने के बारे में बात की. उन्होंने अपने संघर्ष पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में काफी मुश्किल समय से गुजरे. उन्होंने ऐसा समय भी देखा जब उनके पास अपनी बेटी के लिए दूध खरीदने तक के पैसे नहीं थे.

5 रुपए के लिए मोहताज था एक्टर
फिल्मीतंत्र मीडिया के साथ बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मेरी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था, और उस समय दूध की कीमत 5 रुपएथी, और कभी-कभी मेरे पास वो भी नहीं होता था. मैं दूध तक नहीं खरीद पाता था. हर दिन मुझे शहर में जाकर लोगों से नौकरी और काम के लिए मिलना पड़ता था और मैंने अपने दोस्त की स्कूटर उधार ली थी. कभी-कभी मेरे पास टैंक भरवाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे’.

काम के लिए खाई दर-दर की ठोकरें
एक्टर आगे कहते हैं कि जब वह पेट्रोल का खर्च नहीं उठा सकते थे, तो वह बस स्टॉप तक पैदल जाते थे. लोग उनसे पूछते थे कि वह वहां क्यों हैं, और वह झूठ बोलते थे कि वह किसी दोस्त का इंतजार कर रहे हैं. वो बताते हैं, ‘मैं जब पेट्रोल का खर्च नहीं उठा सकता था उन दिनों अपने घर से बस स्टॉप तक पैदल जाता था. लोग मुझसे पूछते थे, ‘तुम बस स्टॉप पर क्या कर रहे हो?’ और मैं झूठ बोलता था कि मैं बस एक दोस्त का इंतजार कर रहा हूं. वे कहते थे, ‘तुम्हें बस में यात्रा करने की क्या जरूरत है?’ और फिर मैं चुपके से घर लौट आता था’.

आदि ईरानी बहन अरुणा ईरानी के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि उनकी बहन ने कई बार हेल्प ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने अपनी बहन से मदद लेने से इनकार कर दिया. वो कहते हैं कि वो अरुणा ईरानी के भाई हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो हर बार उनकी मदद करती रहें, ये जर्नी उनकी अपनी थी और उनकी बहन का भी अपना परिवार था जिसकी उन्हें देखभाल करनी थी.

homeentertainment

काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म का हीरो, बेटी के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment