Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. काजोल इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी शाहरुख खान के साथ ऑनसक्रीन केमिस्ट्री हिट रही है. हाल ही में काजोल ने बताया कि फिल्म बाजीगर के दौरान उनकी शाहरुख खान के साथ तुरंत दोस्ती नहीं हुई थी. साल 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म के सेट पर उनकी पहली मुलाकात भी कुछ खास अच्छी नहीं थी. शाहरुख को काजोल शुरुआत में बहुत ज्यादा ज्यादा बातूनी लगी थीं.

रेडियो नशा ऑफिशियल के साथ बातचीत के दौरान काजोल ने बताया कि न्यू ईयर की पार्टी के बाद सभी को हैंगओवर हो गया था, जबकि वह अच्छी नींद लेने के बाद बिल्कुल एनर्जेटिक थीं. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो, मैं उस समय 18 की भी नहीं थी, करीब साढ़े 17 साल की थी. मैं 24 घंटे किताबों में डूबी रहती थी, तो 31 दिसंबर मेरे लिए बस एक आम दिन था. हम 1 जनवरी को शूटिंग कर रहे थे, शाहरुख को उस दिन शूट करना पसंद है. उनका मानना है कि साल के पहले दिन शूटिंग करो तो पूरे साल करते हो.’

काजोल की चुप रहने की आदत नहीं

काजोल ने बताया, ‘1 जनवरी की सुबह पूरी यूनिट को हैंगओवर हो गया था. सभी ने रात भर पार्टी की, किसी ने नींद नहीं ली थी, सब सीधे पार्टी से सेट पर आए थे, लेकिन शाहरुख शूट करना चाहते थे इसलिए सब मौजूद थे. मैंने अपनी 10 घंटे की नींद ली थी, तो मैं सुबह 11:30 बजे तक पूरी तरह जाग गई थी. मैं बैठकर बातें कर रही थी, मुझे चुप रहने की आदत नहीं है. मुझे खामोशी का कॉन्सेप्ट ज्यादा समझ नहीं आता, खासकर तब जब आपके आसपास लोग हों.’

‘बीमार पड़ जाते थे…’, जॉनी लीवर ने जब गोविंदा को कहा ‘पागल’, बोले- 1 दिन में करते थे 5-6 फिल्मों की शूटिंग

काजोल ने शाहरुख खान को कहा था खड़ूस?

शाहरुख खान, काजोल से थोड़ी दूरी पर बैठकर शूट की तैयारी कर रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं कैमरामैन, अपना मेकअप मैन और हेयरड्रेसर से बातें कर रही थी. मैं लगातार बोले जा रही थी. मेरी आवाज बिना माइक के कहां-कहां पहुंच जाती है. कुछ देर बाद मैंने कहा- रवि दादा, ये क्या खड़ूस एक्टर है आपका. बेचारे शाहरुख चश्मा पहनकर अपनी लाइंस पढ़ रहे थे. वह टेबल के उस पार बैठकर अपनी लाइंस याद कर रहे थे.’

शाहरुख ने काजोल को दी चुप रहने की सलाह

इसके बाद काजोल ने खुद ही शाहरुख से बात करने की पहल की. हालांकि, शाहरुख उस वक्त बात करने के मूड में नहीं थे. काजोल ने कहा, ‘मैं उनके पास जाकर बैठ गई और बोली- हाय, आप बात क्यों नहीं कर रहे? क्या आप हमेशा इतने खड़ूस रहते हैं? आप ऐसे नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि क्या तुम एक मिनट के लिए चुप रह सकती हो? भगवान के लिए कोई इसे चुप कराओ.’

काजोल को रुड लगे थे शाहरुख खान

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि ये कितना रूड और बुरा था. मैं तो दोस्ती करने और अच्छे से बात करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन फिर भी, उन्हीं से हमारी बेहतरीन दोस्ती की शुरुआत हुई. मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसका आधा भी याद होगा. वह तो बस यही कहेंगे कि एक धुंधली-सी याद है.’

शूट के दौरान शाहरुख ने काटी थी चुटकी?

जब काजोल से पूछा गया कि बाजीगर में सेंसुअल सीन के दौरान शाहरुख ने उन्हें चुटकी क्यों काटी थी, तो उन्होंने जवाब दिया, शाहरुख ने मेरे सामने कई बेवकूफी वाली चीजें की हैं और वैसे ही मैंने भी की हैं. सरोज जी ने कहा था कि तुम्हें अचानक आह जैसा महसूस करना है. यह सेंसुअल एक्सप्रेशन होना चाहिए. मैं उस वक्त 18 साल की थी, मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आता. उन्होंने मुझे दिखाया, लेकिन मैं कर नहीं पा रही थी. मैं समझ नहीं पा रही थी कि कैसे शर्माना चाहिए? जब शर्म आती है तो क्या लगना चाहिए?’.

27 जून को रिलीज होगी काजोल की मां फिल्म

काजोल ने आगे कहा, ‘फाइनली सरोज जी ने शाहरुख से कहा कि वह (काजोल) को उस सीन में चुटकी काटे क्योंकि कैमरे सिर्फ क्लोज-अप में थे, ताकि वह एक्सप्रेशन दे सके, जो हमें चाहिए था. इस तरह हमने वो एक्सप्रेशन देना सीखा.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल अपनी अपमकिंग हॉरर फिल्म मां की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. यह मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment