Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Morena News: मुरैना के अंबाह विद्युत सब स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी सत्यम भदोरिया के साथ मारपीट हुई है. हमलावरों ने सब स्टेशन के अंदर घुसकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो मे…और पढ़ें

‘काट कर चंबल नदी में फेंकने’ की धमकी, वायरल वीडियो पर अंबाह पुलिस बोली दोनों पक्षों ने की रिपोर्ट

मुरैना में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है.

हाइलाइट्स

  • अंबाह सब स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात कर्मी से मारपीट 
  • वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • दोनों पक्ष पहुंचे पुलिस के पास, जांच में है मामला

अमित शर्मा
मुरैना.
जिले के अंबाह स्थित विद्युत सब स्टेशन परिसर में ड्यूटी पर तैनात बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ जबरदस्त मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति  बिजली कर्मी के साथ कॉलर पकड़कर जमकर मारपीट करते हुए साफ दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो भी एक अन्‍य कर्मचारी ने ही बनाया है. वहीं सरकारी परिसर में हमलावर बिना अनुमति के घुस गए थे. अब पुलिस ने इस वायरल वीडियो मामले में दोनों पक्षों की शिकायत मिलने की बात कही है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अंबाह विद्युत सब स्टेशन परिसर के भीतर घटी. वायरल वीडियो में, मारपीट करने वाला आरोपी न केवल हमला कर रहा है, बल्कि विद्युतकर्मी को “चंबल नदी में काट कर फेंकने” की गंभीर धमकी भी दे रहा है. वीडियो बनाने वाले दूसरे कर्मचारी को दो अन्य लोग रोकने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावरों की संख्या एक से अधिक थी. पीड़ित बिजली कर्मी की पहचान सब स्टेशन पर तैनात सत्यम भदोरिया के रूप में हुई है. मारपीट का आरोप शैलेन्द्र तोमर और उसके साथियों पर लगा है. यह पूरा मामला अंबाह विद्युत सब स्टेशन परिसर का है, जिसने स्थानीय विद्युत विभाग में हड़कंप मचा दिया है.

विद्युत कर्मचारियों का विरोध और पुलिस से कार्रवाई की मांग
घटना के तुरंत बाद, विद्युत विभाग के कर्मचारी एकजुट होकर अंबाह पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने सत्यम भदोरिया के साथ हुई इस मारपीट को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया. कर्मचारियों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जोरदार मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

दोनों तरफ से आवेदन आ गए हैं, जांच कर रहे 
इस मामले पर अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाहा का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि “सब स्टेशन पर मारपीट का जो वीडियो है, उसे लेकर के दोनों तरफ से आवेदन आए हैं. एक पक्ष ने वीडियो बना लिया है. दूसरे पक्ष ने वीडियो नहीं बनाया है. मामले की तहकीकात की जा रही है. और जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” पुलिस दोनों पक्षों के बयानों और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है. अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘काट कर चंबल नदी में फेंकने’ की धमकी, पुलिस बोली दोनों पक्षों ने की रिपोर्ट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment