Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Indian Railways- कानपुर की ओर ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. ट्रेनें अब फुल स्‍पीड से दौड़ेंगी. इससे यात्रियों के समय क बचत होगी. भारतीय रेलवे के झांसी डिवीजन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है .

कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें अब दौड़ेंगे फुल स्पीड से, समय की होगी बचत, लेट लतीफी की छट्टी

अभी तक पुराने ब्रिज की वजह से स्‍पीड की थी लिमिट.

झांसी. कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें अब फुल स्‍पीड से दौड़ेंगी. बीच में पड़ने वाले ब्रिज पर स्‍पीड कम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे यात्रियों के समय क बचत होगी. ट्रेनें बिना वजह से बीच में रुकेंगी नहीं. भारतीय रेलवे के झांसी डिवीजन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसका सबसे बड़ा फायदा झांसी से गुजरने वाली ट्रेनों को होगा.

झांसी डिवीजन द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और मजबूत करने का काम लगातार किया जा रहा है.. डिवीजन द्वारा दो ब्रिज को रिप्‍लेस किया गया है, जो करीब 201 साल पुराने थे. रेलकर्मियों द्वारा झांसी-कानपुर सेक्‍शन अप लाइन पर स्थित ब्रिज संख्या 1158/1 को रिप्‍लेस किया गया.

स्‍टोन की जगह लगाया गया आरआरसीसी बॉक्‍स

यहां पर पहले स्टोन स्लैब ब्रिज बना था, इसे बदलकर आरसीसी बॉक्स लगाया गया है. खास बात यह है कि यह काम महज 4.5 घंटे में पूरा कर लिया गया. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के फीडर रूट के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का यह चौथा ब्रिज है.

1904 से पहले का लगा था लकड़ी के स्‍लीपर

इसी प्रकार कोच लाइन पर स्थित ब्रिज संख्या 1229/3 के स्टील गार्डर को हटा कर पीएससी स्लैब से रिप्‍लेस किया गया. इस ब्रिज पर 1904 से पहले के स्टील गार्डर लगे हुए थे और लकड़ी के स्लीपर का इस्तेमाल हुआ था. पुराना होने की वजह से इस ब्रिज से गुजरते समय ट्रेन की रफ्तार काफी कम करनी पड़ती थी. स्‍लैब बदलने के बाद ट्रेनों की स्‍पीड की लिमिट खत्‍म हो गयी है. डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा के अनुसार सभी पुराने ब्रिज को बेहतर बनाने के काम किया जा रहा है. इससे ट्रेन की आवागमन और पंच्‍यूअलिटी बेहतर होगी. इसके साथ ही सेफ्टी को भी बेहतर किया जा सकेगा. इसका सबसे ज्‍यादा फायदा झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को होगा. साथ ही आसपास अन्‍य शहरों को जाने वाली ट्रेनों को भी इसका लाभ मिलेगा.

homeuttar-pradesh

कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनें अब दौड़ेंगे फुल स्पीड से, समय की होगी बचत,

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment