Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kanpur News: सीएसए विश्वविद्यालय में 112 शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी, जिससे छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा. नैक रैंकिंग में भी सुधार की उम्मीद है. कुलपति आनंद कुमार सिंह ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताया है.

X

कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय में जल्द होगी 112 नए शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार

सीएसए यूनिवर्सिटी

हाइलाइट्स

  • सीएसए विश्वविद्यालय में 112 शिक्षकों की भर्ती होगी
  • नई भर्ती से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा
  • नैक रैंकिंग में सुधार की उम्मीद है

कानपुर:- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में अब जल्द ही शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की कमी थी, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा था. कई विषयों में नियमित क्लास नहीं हो पा रही थी. वहीं अब नई भर्ती से यह परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी.

112 शिक्षकों की होगी भर्ती
आपको बता दें, विश्वविद्यालय में 112 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने को है. इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया, कि इन 112 पदों में अलग-अलग स्तरों के शिक्षक शामिल हैं. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 63 पद, प्रोफेसर के 18 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 31 पद शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही पूरी की जाएगी और नए शिक्षक विश्वविद्यालय में पढ़ाना शुरू करेंगे. यह कदम छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. अभी तक छात्रों और शिक्षकों का अनुपात काफी कम था. यानी एक शिक्षक पर ज्यादा संख्या में छात्र थे. इस वजह से पढ़ाई की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा था. कई विषयों में नियमित क्लास नहीं हो पा रही थी. नई भर्ती से यह परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी.

नैक की रैंकिंग में होगा सुधार
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी बताया, कि शिक्षक न होने की वजह से नैक मूल्यांकन में सीएसए को ए प्लस ग्रेड नहीं मिल पाया था. नैक (NAAC) एक संस्था है जो भारत के विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता की जांच करती है. अगर शिक्षकों की संख्या पूरी होती, तो सीएसए को बेहतर ग्रेड मिल सकता था. अब नई भर्ती से उम्मीद है कि अगली बार सीएसए को अच्छी रैंकिंग मिलेगी. बता दें, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. भर्ती में योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन किया जाएगा.

छात्रों को मिलेगी सहूलियत
छात्रों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है, कि इससे शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और छात्रों को हर विषय के लिए योग्य शिक्षक मिल पाएंगे. कई छात्रों ने बताया, कि उनकी कुछ विषयों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही थी, क्योंकि शिक्षक नहीं थे. अब नई भर्ती से यह दिक्कत दूर होगी. सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति आनंद कुमार सिंह ने कहा, कि हमारा लक्ष्य है कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो और छात्रों को बेहतर माहौल मिले. नई शिक्षकों की नियुक्ति से हम इस दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं.

homecareer

कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय में जल्द होगी 112 नए शिक्षकों की भर्ती

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment