Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kanpur Premier League: कानपुर प्रीमियर लीग यानी यह केपीएल का पहला सीजन है. इस सीजन में एंट्री बिल्कुल फ्री थी. इस वजह से स्टेडियम में भारी भीड़ पहुंची थी.

X

कानपुर प्रीमियर लीग का धुआंधार आगाज, बॉलीवुड सिंगर के गानों पर झूमे कनपुरिया, हर चौके छक्के पर लगा ये तड़का

केपीएल

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का शानदार आगाज हुआ. इस मौके पर फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ी और माहौल पूरी तरह आईपीएल जैसा नजर आया. बालीवुड गायक अंकित तिवारी की लाइव परफॉर्मेंस ने माहौल को और ज्यादा रोमांचक बना दिया. उन्होंने जैसे ही अपना मशहूर गाना “तेरी गलियां…” गाया तो स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस झूम उठे. इसके बाद “तू है की नहीं…” गाने ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हर चौके छक्के पर विदेशी चीयर लीडर भी अपनी टीमों को चीयर करती हुई नजर आईं.

पहली बार हो रहा केपीएल, फ्री एंट्री पर उमड़ी भीड़

केपीएल का यह पहला सीजन है और एंट्री फ्री होने के कारण दर्शकों की भारी भीड़ स्टेडियम में उमड़ी. कानपुर में पहली बार हो रहे इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट में लोग आईपीएल जैसी फीलिंग लेकर पहुंचे. हर चौके-छक्के पर दर्शक झूमते नजर आए. चीयरलीडर्स के डांस ने माहौल को और जोशीला बना दिया. केपीएल के उद्घाटन समारोह में सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत कई बड़े नेता और फ्रेंचाइजी ओनर्स मौजूद रहे. केपीएल के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने रिंगिंग बेल बजाकर इस टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत की. हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने भी अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया.

पहले मुकाबले में भिड़ीं आरएलएल गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स

उद्घाटन मैच में आरएलएल गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. टॉस जीतकर सीसामऊ सुपरकिंग्स ने पहले गेंदबाजी चुनी. मैच के दौरान दर्शकों ने हर चौके-छक्के पर तालियां बजाईं और स्टेडियम में जबरदस्त शोर गूंजता रहा.

केपीएल से उभरेंगे युवा खिलाड़ी

मयूर मिरेकल्स टीम के निदेशक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि केपीएल जैसे टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा. इससे उन्हें उत्तर प्रदेश और टीम इंडिया तक पहुंचने का मौका मिलेगा. यहां पूरा फॉर्मेट आईपीएल जैसा है, इसलिए यह कानपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि केपीएल के मैच दुनिया के 200 देशों में लाइव प्रसारित किए जा रहे हैं. आने वाले सालों में यह टूर्नामेंट और भी बड़ा होगा.

कानपुर के लिए गर्व का पल

केपीएल का यह आयोजन शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था. पहली बार कानपुर में इस तरह का भव्य क्रिकेट लीग हो रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा, जिससे कानपुर को क्रिकेट का नया केंद्र बनाने में मदद मिलेगी. केपीएल का यह सफर अभी शुरू हुआ है. अगले कुछ हफ्तों तक यह टूर्नामेंट चलेगा और कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. क्रिकेट प्रेमी पहले ही दिन इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं और आने वाले मैचों में भी इसी तरह का जोश और जुनून देखने को मिलेगा.

homeuttar-pradesh

कानपुर प्रीमियर लीग का धुआंधार आगाज, बॉलीवुड सिंगर ने जमा दी महफिल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment