[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
कानपुर मंडल में एक या दो दिन में मौसम में बदलाव हो सकता है. दिन में होने वाली धूप कम हो सकती है और तापमान भी कम हो सकता है.
मौसम
हाइलाइट्स
- कानपुर में दो दिन बादल छाए रहेंगे.
- तापमान में गिरावट की संभावना है.
- बारिश की कोई संभावना नहीं है.
कानपुर महानगर और आसपास के जनपदों में में आज मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. दिन में लोगों को धूप देखने को मिल सकती है. वहीं सुबह-शाम अभी भी मौसम में हल्का ठंड देखने को मिलेगा, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाएं गंगा के मैदानी क्षेत्रों और कानपुर मंडल में प्रभावी हो सकती हैं, जिससे तापमान में वृद्धि पर रोक लग सकती है. इसके अलावा, आसमान में हल्के बादल भी छा सकते हैं, जो दिन की गर्मी को कम कर सकते हैं. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम में हो सकता है बदलाव
कानपुर का आज का अधिकतम तापमान 26.4°C और न्यूनतम तापमान 11.8°C रहने की उम्मीद है. कानपुर मंडल में एक-दो दिन में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, दिन में होने वाली धूप कम हो सकती है और तापमान भी कम हो सकता है. इस वजह से एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं हैं. दिन में बादल छाए रहने का अनुमान भी मौसम विभाग का है. हालांकि, बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है.
पश्चिमी विक्षोभ भी हो रहा सक्रिय
देशभर में मौसम प्रणाली में बदलाव की वजह से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. जम्मू-कश्मीर और उत्तर पाकिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्वी ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर है. इसका असर अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत पर पड़ सकता है. 4 फरवरी से उत्तर-पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जो पर्यटकों के लिए खुशी का कारण बनेगा. वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से यहां के तापमान में भी कमी आ सकती है.
बारिश और ठंडी हवाओं की आशंका
इसके अलावा, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग और कृषि मौसम वैज्ञानिक एस एन सुनील पांडे ने बताया कि 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ सकता है, जिससे फिर से बारिश और ठंडी हवाएं आ सकती हैं. इस बदलाव से किसानों और आम लोगों को राहत मिल सकती है, क्योंकि इससे तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है.
Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 15:43 IST
[ad_2]
Source link