Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सीजन 18 के पहले मैच में ईशान किशन ने शतक लगाया था उसके बाद अगले 6 मैच में वो सिर्फ 33 रन जोड़ पाए. लगातार उतरा चढ़ाव से जूझते हुए बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने आरसीबी ने खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए अर्ध…और पढ़ें

काम कर गया ईशान किशन का कैलकुलेटर, लखनऊ में खेली नवाबी पारी

10 पारी के बाद ईशान किशन के बैट से निकली बड़ी पारी, RCB के खिलाफ बनाए नाबाद 94 रन

हाइलाइट्स

  • ईशान किशन ने आरसीबी के खिलाफ 94 रन बनाए.
  • इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए ईशान किशन.
  • पहले मैच में ईशान किशन ने शतक लगाया था.

नई दिल्ली. खेल में उतार चढ़ाव , फॉर्म का आना और जाना, एक दिन शतक अगले दिन शून्य पर आउट होना खेल का हिस्सा है. ये बड़े से बड़े बल्लेबाज पर लागू होती है और इससे अछूते सनराइजर्स के बल्लेबाज ईशान किशन भी नहीं रहे. ईशान इस सीजन में जब पहले मैच में सनराइजर्स के लिए खेलने उतरे तो उन्होंने शतक जड़ दिया. पर उसके बाद वो लगातार स्ट्रगल करते रहे. लंबे इंतजार के बाद ईशान के बैट से दमदार पारी देखने को मिली वो भी आरसीबी जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ.

नंबर तीन पर खेलने आए ईशान किशन के लिए ये पारी बहुत अहम थी क्योंकि उन पर सेलेक्टर्स की भी निगाहें कहीं ना कही टिकी हुई है. इंडिया ए के लिए सेलेक्ट हो चुके ईशान इस महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे पर रवाना होंगे जो उनके करियर में बेहद निर्णायक भूमिका निभा सकती है. अच्छी बात ये है कि ईशान फॉर्म में लौटते नजर आ रहे है.

किशन की कमाल पारी 

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब ईशान किशन मैदान पर उतरे तो टीम को तेज शुरुआत मिल चुकी थी और उनको बस समझदारी के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाना था. समय की डिमांड और मैच की परिस्थिति को समझते हुए ईशान ने पहले पारी को जमाया फिर रन गति को भी बढ़ाया. ईशान किस तरह से अपने दिमाग का कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर रहे थे इसका अंदाजा आप उनके अर्धशतक से लगा सकते है. महज 28 गेंद पर ईशान ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ये हाफ सेंचुरी इस सीजन में 10 पारियों के बाद आई. इसके बाद उन्होने अपना गियर भी बदला और कई बड़े शाट्स खेल कर टीम के स्कोर को 200  के पार पहुंचाने में मदद भी की. ईशान किशन 48 गेंदो पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 94 रनों का पारी खेल कर नाबाद लौटे.

पहले मैच में लगाई थी सेंचुरी 

23 मार्च को खेले गए मैच में ईशान किशन मैदान पर तूफान बन  कर उतरे थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी आते ही ट्रेविस हेड के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हेड ने तो अपने ही अंदाज में सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन कूटे लेकिन ईशान भी पीछे नहीं रहे. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 20 गेंदों में शतक तक पहुंचकर इतिहास रच दिया. ईशान ने 19वें ओवर में लगातार 2 छक्के जमाए और फिर आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए 10 चौके और 6 छक्के जमाए. ईशान के टी20 करियर का ये चौथा शतक था. इस पारी के बाद हलांकि ईशान लगातार फेल होते रहे और अब एक लंबे गैप के बाद बड़ी पारी खेलने में सफल हुए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

काम कर गया ईशान किशन का कैलकुलेटर, लखनऊ में खेली नवाबी पारी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment