Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हिंदी सिनेमा में अगर किसी महिला कॉमेडियन का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है, तो वो हैं टुनटुन. एक्ट्रेस ने अपने करियर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. दुनियाभर में उन्हें टुनटुन के नाम से ही पहचाना जाता है. …और पढ़ें

‘काम दो नहीं तो जान दे दूंगी’, सिंगर से बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर-दिलीप कुमार-राजेश खन्ना संग दे चुकीं हिट फिल्में

राज कपूर संग कर चुकीं काम

हाइलाइट्स

  • टुनटुन हिंदी सिनेमा की पहली महिला कॉमेडियन थीं.
  • टुनटुन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
  • टुनटुन ने दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद संग काम किया.
नई दिल्ली.फिल्में हों या सीरीज अगर उनमें थोड़ी बहुत कॉमेडी न हो, तो मजा थोड़ा फीका पड़ जाता है. आज तो कॉमेडियन भी बड़े स्टार्स को टक्कर देते नजर आ रह हैं. पुराने दौर में भी एक ऐसी फेमस कॉमेडियन थीं, जिन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स के बीच अपनी अलग जगह बनाई थी. अपने कॉमिक अंदाज से वह फिल्मों में जान डाल दिया करती थीं. हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल कॉमेडियन का नाम हमेशा के लिए अमर हो गया है.

हिंदी सिनेमा की वो पहली महिला कॉमेडियन टुनटुन थीं, उन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी दोनों से ही लोगों को खूब हंसाया है. बाबुल (1950), मिस्टर एंड मिसेज ’55 (1955), पति, पत्नी और वो (1978) जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. टुनटुन ने इडंस्ट्री के कई बड़े स्टार जैसे, दिलीप कुमार,राज कपूर, देव आनंद,अशोक कुमार, गुरुदत्त, शम्मी कपूर, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन संग काम किया था.

Dhadak 2 Trailer OUT: 2 प्यार करने वालों की दिखेगी परिवार से जंग, तृप्ति-सिद्धांत चतुर्वेदी की गजब है केमिस्ट्री

अमर हो गए निभाए हुए किरदार

टुनटुन ने अपने काम से लोगों का दिल जीता और इडंस्ट्री में अपने लिए अलग जगह बनाई है. अपनी कॉमेडी टाइमिंग की वजह से वह उस दौर में हर फिल्म में नजर आती थीं. हालांकि आज वह हमारे संग नहीं है, लेकिन उनका मजाकिया किरदार आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. फिल्मों में जितनी खुशमिजाज टुनटुन दिखाई देती थी, उतना ही उनका जीवन मुश्किलों से भरा हुआ था.13 साल की उम्र में, उमा पार्श्व गायन में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आई थीं, उन्होंने काम मांगने के लिए संगीतकार नौशाद अली को धमकी दी कि अगर उन्हें ऑडिशन का मौका और काम नहीं मिला, तो वह समुद्र में कूद जाएंगी.

कॉमेडी से रच दिया इतिहास

गायिका से बनीं कॉमेडी क्वीन

टुनटुन का करियर शुरुआत में बतौर गायिका हुआ था. वो महान संगीतकार नौशाद की खोज थीं. नौशाद साहब ने उन्हें पहला ब्रेक 1946 की फिल्म “दर्द” में बतौर सिंगर दिया था, उनकी आवाज में गाया गया गाना “अफसाना लिख रही हूं दिल-ए-बेक़रार का” उस वक्त काफी हिट हुआ था। लेकिन बाद में नौशाद ने ही उन्हें अभिनय की ओर मोड़ा और टुनटुन के रूप में एक नया कॉमिक किरदार बॉलीवुड को मिला.

बता दें कि 1950 के दशक से लेकर 1980 तक टुनटुन ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया और खासतौर पर कॉमेडी रोल्स में उन्हें खूब पसंद किया गया. उस वक्त पुरुष कॉमेडियनों का बोलबाला था, लेकिन टुनटुन ने साबित किया कि महिलाएं भी दर्शकों को हंसा सकती हैं. अपने मजेदार हावभाव, मोटापे को लेकर किए गए व्यंग्य और कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने खुद को सबसे अलग साबित किया. उनकी कॉमिक जोड़ी खासकर जॉनी वॉकर और भगवान दादा के साथ काफी पसंद की गई. टुनटुन ने लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 2003 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

homeentertainment

‘काम दो नहीं तो जान दे दूंगी’, सिंगर से बनीं एक्ट्रेस, राज कपूर संग भी…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment