[ad_1]
नई दिल्ली. ‘मीटू’ कैंपेन की शुरुआत तो हॉलीवुड से हुई, लेकिन इस कैंपेन की आग बॉलीवुड तक पहुंची और फिर कई नामी सितारों पर ऐसे-ऐसे आरोप लगे, जिसको सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया. इस कैंपेन की शिकार एक नामी डायरेक्टर भी हुआ. जो पिछले कई सालों से एक फिल्म के लिए तरस रहा है. ये डायरेक्टर और कोई नहीं बल्कि साजिद खान हैं, जिसको लेकर अब उनका दर्द छलका है. साजिद खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि बीते 6 साल में उन्होंने खुद की जिंदगी खत्म करने का कई बार कोशिश की है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में साजिद खान ने इसको लेकर खुलकर बात की है. जिसमें साजिद खान ने बताया, ‘मैंने पिछले छह साल में कई बार अपना जीवन खत्म करने के बारे में सोचा है.
मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर
ये मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर रहा है. फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन से हरी झंडी मिलने के बाद भी मेरे पास 6 साल तक काम नहीं रहा. मैं 14 साल से इस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. मेरे पिताजी के बाद हम सारे भाई-बहनों ने यहां काम करना शुरू किया था. मुझे खुशी होती कि मेरी मां ये देखती कि मैं फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो रहा हूं. मैं अपने करियर के सबसे बुरे दौर से बीते 6 साल में गुजरा हूं.’
मैं बहुत बेबाक था, इसलिए मैंने लोगों को नाराज किया
उन्होंने आगे कहा, ‘अब हर कोई यूट्यूब पर ऐसा करता है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में, मैं सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए सनसनीखेज बातें करता था. जब मैं टीवी पर काम करता था तो मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना था. मैं कई लोगों को नाराज करता था. जब मैं आज अपने कुछ इंटरव्यू देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं टाइम मशीन लेकर वापस जाऊं और उस आदमी को रोक दूं – कहूं, ‘बेवकूफ, तुम क्या कह रहे हो? तुम इतने बेबाक क्यों हो?’ शब्दों का कोई महत्व नहीं है, काम का महत्व है. क्योंकि मैं बहुत बेबाक था, इसलिए मैंने लोगों को नाराज किया. जब भी मुझे इसका एहसास होता, मैं माफी मांगता, लेकिन जब काम बंद हो जाता है, तो आप अपने जीवन पर सवाल उठाने लगते हैं. मैं शांत हो गया हूं. मैं अब सिर्फ काम करके जीना चाहता हूं।’
मेरा मामला मीडिया द्वारा एकतरफा ट्रायल था
आपको बता दें कि साल 2018 में ‘मीटू’ कैंपेन में बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने भी हिस्सा लिया और अपने साथ हुए एक्सपीरियंस को भी बताया. इसी दौरान साजिद जब अपनी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे थे. तभी शर्लिन चोपड़ा समेत कुछ एक्ट्रेस ने साजिद खान पर भी मीटू के आरोप लगाए थे, जिसके बाद साजिद को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने ‘हाउसफुल 4′ इसलिए छोड़ दी, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि तारीखों में फेरबदल हो. मेरा मामला मीडिया द्वारा एकतरफा ट्रायल था. मैंने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया और मैं कभी नहीं करूंगा. मेरी मां ने मुझे जेंडर इक्वैलिटी (लैंगिक समानता) में विश्वास दिलाना सिखाया. मुझे नहीं पता था कि मेरे शब्दों की मुझे इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.’
Tags: Sajid Khan
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:33 IST
[ad_2]
Source link