[ad_1]
रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.अश्विन का कहना है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है.अश्विन ने क्लब लेवल पर आगे क्रिकेट खेलने की बात कही.
नई दिल्ली. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया. इसी बीच इस तरह की बातें भी सामने आने लगी कि भारतीय टीम में सबकुछ ठीक नहीं है. भला एक खिलाड़ी सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान क्यों करेगा. इसपर कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से भी सफाई दी गई. चलिए, हम अश्विन से जुड़े उस किस्से के बारे में बताते हैं जब टीम इंडिया के स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग और बाएं हाथ के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अचानक उन्हें खूब मस्का लगाने लगे.
यह बात है साल 2011 के वर्ल्ड कप की. अश्विन इस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में वो टीम के साथ हर मैच में साथ जरूर होते थे लेकिन उन्हें कभी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाता था. भारत ने वर्ल्ड कप 2011 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए अपने नाम किया था. यह वर्ल्ड कप भारत में ही खेला गया था. तब भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इस मैच से पहले अचानक सहवाग और युवराज दोनों ही अश्विन में विशेष दिलचस्पी दिखाने लगे थे.
मुझे कोई भाव नहीं देता था…
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट डायरीज नाम यूट्यूब शो में इस किस्से के बारे में बताया. उनके साथ शो पर जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे. यह पूरा वाक्या मैच पास से जुड़ा है. आमतौर पर एक प्लेयर को मैच के छह पास दिए जाते हैं लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान अधिक डिमांड को देखते हुए तब तीन-तीन पास ही दिए गए. अश्विन ने बताया कि सीनियर्स से उनकी आमतौर पर ज्यादा बात नहीं हो पाती थी लेकिन विश्व कप मैच से पहले अचानक वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह के तेवर बदल गए. वो टीम बस में मुझे तवज्जो देने लगे. उनकी नजर मेरे तीन पास पर थी.
युवी मेरे पास आए…
अश्विन ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि वो तमिलनाडु से हैं और चंडीगढ़ में किसी को नहीं जानते. युवराज मेरे पास आए और हे एश करके बात शुरू की. मुझे लगा कि इतना सीनियर खिलाड़ी मुझसे बात कर रहा है. शायद मुझे अब प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा. युवी पा ने अनोखे अंदाज में पूछा कि ऐश क्या चंडीगढ़ में तुम किसी को जानते हो? मुझे लगा कि शायद वो मुझे अपने घर पर डिनर के लिए बुला रहे थे. जैसे ही मैंने मना किया, उन्होंने तुरंत कहा कि अपने टिकट मुझे दे दे यार. फिर वीरू पा मेरे पास आए और डायरेक्ट बोले कि तू अपने 3 टिकट मुझे दे दे. मैंने वीरेंद्र सहवाग को जवाब दिया कि 3 में से एक पास पहले ही युवराज सिंह को दे चुका हूं. जिसके बाद यूवी और सहवाग में टसल शुरू हो गई.
Tags: Off The Field, Ravichandran ashwin, Virendra Sehwag, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 10:44 IST
[ad_2]
Source link