Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

कार पर लिखी थी ऐसी चीज, ठसक देख लोग लुटाने लगते थे पैसे, जीता था लग्‍जरी लाइफ

पालघर (महाराष्‍ट्र). जल्‍दी अमीर बनने की चाहत और लग्‍जरी लाइफ जीने की तमन्‍ना मे लोग ऐसा काम कर गुजरते हैं, जिसका खुद उन्‍हें ही अंदाजा नहीं होता है. भोले-भाले लोग उनकी जाल में फंस भी जाते हैं और अपनी जिंदगी भर की कमाई लुटा बैठते हैं. महारष्‍ट्र के पालघर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. एक ठग के चक्‍कर में आकर 40 से ज्‍यादा लोग अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्‍सा लुटा बैठे. महाराष्‍ट्र पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की. इसके बाद सच्‍चाई का पता चला तो पुलिस के साथ ही आमलोग भी सन्‍न रह गए. पीड़ितों ने अपना माथा पीट लिया.

जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई से पुलिस ने एक व्यक्ति को 40 से अधिक व्यक्तियों से दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. स्‍थानीय पुलिस ने इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने खुद को एक इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताता था. IT डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 40 से ज्‍यादा व्यक्तियों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रिंकू शर्मा (33) के रूप में हुई है.

एंबुलेंस ड्राइवर ने की एक गलती, फिर विधवा से सुहागन हो गई महिला, सदमे में आए लोग गाने लगे खुशियों के गीत

इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर बनाने के नाम पर ठगी
ACP (क्राइम) मदन बल्लाल ने बताया कि रिंकू शर्मा साल 2021 से खुद को इनकम टैक्‍स कमिश्‍नर बताता था और एक कार में घूमता था. उसने अपनी कार पर आयकर विभाग लिखवाया हुआ था. उसके ऊपर एम्बर लाइट लगी हुई थी. उसने शिकायतकर्ता की बेटी को आयकर इंस्पेक्टर के रूप में नौकरी देने की पेशकश की और उससे 15 लाख रुपये ले लिये.

फर्जी एप्‍वाइंटमेंट लेटर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अरोपी ने एक फेक एप्‍वाइंटमेंट लेटर भी जारी किया, लेकिन पीड़िता को कभी नौकरी नहीं मिली. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक जांच शुरू की और शर्मा (33) को मंगलवार को पकड़ लिया. जांच का नेतृत्व करने वाले सीनियर इंस्‍पेक्‍टर प्रमोद बदाख ने कहा कि आरोपी ने 40 से अधिक लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्‍न धाराओं में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Tags: Crime News, Income tax department, Maharashtra News

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment