Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Water in Car Never Drink: कार में रखी प्लास्टिक की बोतल का पानी कभी गलती से भी न पिएं वरना इससे भयंकर बीमारी हो सकती है. कई डॉक्टरों ने इसके लिए चेतावनी दी है.

कार में रखी प्लास्टिक की बोतल का पानी भूलकर भी न पिएं, वरना हो सकती है भयंकर बीमारी, रेगुलर पिएं तो कहीं के नहीं रहेंगे

कार में प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना खतरनाक.

Water in Car Never Drink: अगर आप कार में सफर करते हैं तो गाड़ी में रखी प्लास्टिक की बोतल से पानी जरूर पीते होंगे. पर अब से ऐसा कतई मत कीजिए, वरना ऐसी बीमारी हो सकती है जिसका नाम सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, एक्सपर्ट का कहना है कि अगर गाड़ी में प्लास्टिक की बोतल में पानी रखा हुआ है और उसे पीते ही तो उस पानी में पलास्टिक से कई तरह के जहरीले रसायन घुल जाते हैं जिससे कई तरह की बीमारियां हो सकता है. यहां तक कि कैंसर तक की बीमारी भी हो सकती है.

ज्यादा धूप में पानी में घुलता जहर
इंडियन एक्सप्रेस की खबर में ग्लेनइगल अस्पताल मुंबई में इंटरनल मेडिसीन की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मंजुषा अग्रवाल ने बताया कि अक्सर लोग तेज धूप में प्लास्टिक की पानी की बोतलों को कार के अंदर छोड़ देते हैं. उसके बाद गाड़ी को लॉक कर देते हैं. लेकिन उस दौरान कार के अंदर बहुत ज्यादा हीट हो जाती है जिससे प्लास्टिक की बोतलें बंद वाहनों के भीतर उच्च तापमान के संपर्क में आती हैं. इससे प्लास्टिक की बोतल से बिसफेनॉल-ए (BPA) और एंटिमनी जैसे जहरीले रसायन पानी में घुल जाते हैं. अगर आप ऐसा लंबे समय तक करते हैं तो ये केमिकल आपके शरीर को जकड़ लेगा और हार्मोन में असंतुलन पैदा करने लगेगा. इससे कई बीमारियां होंगी.

एक साथ कई बीमारियां
वोखार्ड्ट अस्पताल, मुंबई में इंटरनल मेडिसीन की डॉ. रितुजा उगलमुगले ने बताया कि अधिकांश प्लास्टिक की बोतलों में पॉलीएथिलीन टेरेफ्थेलेट (PET) होता है, जो जब गर्मी के संपर्क में आता है तो एंटिमनी और बिसफेनॉल-ए (BPA) जैसे खतरनाक रसायनों को पानी में घुला देता है. यही जब शरीर के अंदर जाता है तो इससे कैंसर तक की बीमारियां हो सकती है. अगर आप थोड़ा-थोड़ा कर के भी रेगुलर पीते हैं तो इसका शरीर पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. बिसफेनॉल-ए (BPA) एक एंडोक्राइन डिसरप्टर है. यानी यह एंडोक्राइन हार्मोन की पूरी व्यवस्था को खराब कर देता है. इससे आपका मेटाबोलिज्म खराब हो जाएगा. हार्ट से संबंधित कई तरह की बीमारियां होंगी. इंसुलिन रेजिस्टेंस का खतरा बढ़ जाएगा. इस प्लास्टिक की बोतल के तापमान के संपर्क में आने से एंटिमनी तत्व भी पानी में घुलता है. एंटीमन एक धातु है जो पेट के सारे एंजाइम को खराब करने लगता है और पेट में टॉक्सिन को छोड़ देता है.

इसे भी पढ़ें-जीभ में दिखें ये 5 बदलाव तो समझ जाइए कि यह है खतरनाक बीमारियों के संकेत, नजरअंदाज किए तो पछताना पड़ेगा

इसे भी पढ़ें-दूध के पैकेट पर लिखा पाश्च्यूराइज्ड का क्या मतलब है, टोंड और यूएचटी के माने भी जान लीजिए, क्यों होता है ऐसा

homelifestyle

कार में रखी प्लास्टिक की बोतल का पानी भूलकर भी न पिएं, वरना भयंकर बीमारी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment