[ad_1]
Last Updated:
प्रिया यादव को इन दिनों ‘कालीधर लापता’ के लिए खूब तारीफ मिल रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बताया. साथ ही कहा कि एक्टर ने सेट पर शूटिंग के दौरान उन्हें पूरी तरह सहज मह…और पढ़ें

प्रिया यादव ने ‘कालीधर लापता ‘में निभाया अभिषेक बच्चन का रोल.
हाइलाइट्स
- प्रिया यादव ने निभाया अभिषेक बच्चन की बहन का रोल.
- कालीधर लापता के लिए प्रिया दत्त को मिल रही तारीफ.
- प्रिया ने अभिषेक बच्चन संग काम करने का बताया अनुभव.
न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में प्रिया कहती हैं, ‘गुड़िया मुझसे बिलकुल अलग है. वह बेहद शांत स्वभाव और शर्मीली है. शादी से पहले कभी अपने गांव से बाहर नहीं निकली. इस किरदार की तैयारी के लिए मुझे वह सब कुछ छोड़ना पड़ा जिस पर मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर निर्भर करती हूं, मेरी एनर्जी, मेरी अभिव्यक्ति और इसके बजाय मुझे ठहराव को अपनाना पड़ा.’
कैसे की किरदार के लिए पूरी तैयारी?
अभिषेक संग काम करने का बताया अनुभव
शूट के दौरान अभिषेक बच्चन ने रखा ध्यान
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा बहुत कम होता है. उन्होंने तो मुझे बाद में खुद फोन करके यह तक पूछा कि क्या मैं एक और टेक लेना चाहती हूं. वह सिर्फ सुनिश्चित करना चाहते थे कि मैं संतुष्ट हूं कि नहीं.’ बता दें कि ‘कालीधर लापता’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अल्जाइमर से पीड़ित है और ऐसी स्थिति में घरवाले उसे कुंभ मेले में छोड़कर आ जाते हैं.
[ad_2]
Source link