Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्रिया यादव को इन दिनों ‘कालीधर लापता’ के लिए खूब तारीफ मिल रही है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बताया. साथ ही कहा कि एक्टर ने सेट पर शूटिंग के दौरान उन्हें पूरी तरह सहज मह…और पढ़ें

‘कालीधर लापता’ के सेट पर अभिषेक बच्चन ने रखा ‘गुड़िया’ का ख्याल, एक्ट्रेस ने बताया अनुभव – ‘ऐसा बहुत कम…’

प्रिया यादव ने ‘कालीधर लापता ‘में निभाया अभिषेक बच्चन का रोल.

हाइलाइट्स

  • प्रिया यादव ने निभाया अभिषेक बच्चन की बहन का रोल.
  • कालीधर लापता के लिए प्रिया दत्त को मिल रही तारीफ.
  • प्रिया ने अभिषेक बच्चन संग काम करने का बताया अनुभव.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस प्रिया यादव ‘द रेलवे मेन’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वह ‘कालीधर लापता’ में गुड़िया की भूमिका में दिल जीत रही हैं. अभिषेक बच्चन की यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. हाल ही में प्रिया यादव ने अपने इस रोल की तैयारी और अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर बात की.

न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में प्रिया कहती हैं, ‘गुड़िया मुझसे बिलकुल अलग है. वह बेहद शांत स्वभाव और शर्मीली है. शादी से पहले कभी अपने गांव से बाहर नहीं निकली. इस किरदार की तैयारी के लिए मुझे वह सब कुछ छोड़ना पड़ा जिस पर मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर निर्भर करती हूं, मेरी एनर्जी, मेरी अभिव्यक्ति और इसके बजाय मुझे ठहराव को अपनाना पड़ा.’

कैसे की किरदार के लिए पूरी तैयारी?

किरदार में ढलने के लिए प्रिया ने छोटे शहरों की महिलाओं को करीब से देखा और समझा. उन्होंने बताया, ‘वे कम बोलती हैं, अपनी आंखों से बहुत कुछ कह जाती हैं और उनके हाव-भाव में बरसों की चुप्पी और मजबूती झलकती है. यही मेरे लिए सबसे बड़ा टीचर बन गया. चुनौती कुछ ज्यादा करने की नहीं थी, असली चुनौती यह थी कि कम करना सीखूं और बस उसी की तरह हो जाऊं.’

अभिषेक संग काम करने का बताया अनुभव

इसके अलावा प्रिया ने अभिषेक बच्चन के साथ काम करने का अपना अनुभव भी बताया. उन्होंने कहा, ‘अभिषेक सर शुरू से ही बेहद गर्मजोशी और सम्मान के साथ पेश आए. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सेट पर पूरी तरह सहज महसूस करूं और हर सीन को, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, पूरी ईमानदारी से निभाया. एक सीन था, जिसमें मेरा क्लोज अप लिया जा रहा था और भले ही वह फ्रेम में नहीं थे, फिर भी वह वहीं रुके रहे ताकि मुझे क्यूज दे सकें.’

शूट के दौरान अभिषेक बच्चन ने रखा ध्यान

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा बहुत कम होता है. उन्होंने तो मुझे बाद में खुद फोन करके यह तक पूछा कि क्या मैं एक और टेक लेना चाहती हूं. वह सिर्फ सुनिश्चित करना चाहते थे कि मैं संतुष्ट हूं कि नहीं.’ बता दें कि ‘कालीधर लापता’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अल्जाइमर से पीड़ित है और ऐसी स्थिति में घरवाले उसे कुंभ मेले में छोड़कर आ जाते हैं.

homeentertainment

अभिषेक ने रखा ‘गुड़िया’ का ख्याल, एक्ट्रेस ने बताया अनुभव – ‘ऐसा बहुत कम…’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment