[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Bareilly Latest News: यूपी के बरेली में तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, जो गंदे कपड़े पहने हुए थे और दिखने में तीनों काले थे. जब दरोगा ने उनसे पूछताछ की तो उनका काम जानकर हर किसी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा…और पढ़ें
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जिनकी करतूत जानकर आप खुद हैरान रह जाएंगे. जिन्होंने दारू पार्टी के लिए और महंगे होटल में खाना खाने के लिए, मॉल घूमने के लिए पैसा व्यवस्था के लिए नया आईडिया निकाल लिया, जो रास्ता चलती महिलाओं की गले से चेन छीनकर या फिर रास्ता चलने वाले सीधे-साधे लोगों के झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे. फिर उन्हें औने पौने दामों में बेच देते थे और मिले पैसे से दारू पार्टी करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल एक तमंचा और पांच लुटे हुए मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि उनके फरार साथियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह तीनों शातिर लुटेरे देखने में जितने भोले भाले लग रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं. बरेली शहर के ही रहने वाले तीनों लुटेरों अभिषेक आदित्य गंगवार और राहुल मौर्य ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दारू पार्टी करने के लिए नया प्लान बनाया हुआ है. जिसके लिए यह पांचो दोस्त झपट्टा मार लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे. जिसके लिए यह पांचो लुटेरे बाजार आती-जाती महिलाओं के गले से चेन खींच लेना, मोबाइल लूट लेना, इन लुटेरों के लिए आम बात हो गई थी और लूट के समान को आने पौने दामों में बेचकर मिले पैसों से दारू पार्टी करते थे.
7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज
इतना ही नहीं महंगे-महंगे होटल में खाना खाना इनका शौक बन गया और इसी बीच आज थाना भोजीपुरा पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग बिलवा पुल के नीचे खड़े होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. फौरन ही सूचना के बाद थाना भोजीपुरा पुलिस ने पहुंचकर पांचो लुटेरों को चारों ओर से घर लिया. पुलिस को देख 2 लुटेरे तो चकमा देकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर राहुल मौर्य, अभिषेक दिवाकर और आदित्य गंगवार नाम के तुम तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
पुरानी साड़ी में घूम रही थी महिला, लोगों से बोली- मेरा पति…, नाम सुनते ही छाया सन्नाटा
गिरफ्तार लुटेरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले सप्ताह थाना भेदी इलाके के रहने वाले मोहम्मद आतिफ नाम के व्यक्ति के सिर में तमंचे की बट मार दी और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की. जिसमें आज मुखबिर और सर्वेलेंस टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लुटेरे की निशानदेही पर लूटे गए पांच मोबाइल फोन चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद करने के साथ यह एक तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि लुटेरों के इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
February 03, 2025, 23:13 IST
[ad_2]
Source link