Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Tips and Tricks: पश्चिम चंपारण के प्लंबर भोला बताते हैं कि किचन या बॉथरूम के ड्रेनेज सिस्टम जाम होने पर ड्रेनेक्स और ऑल क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं. ये केमिकल्स पाइप में फंसे कचरे को पिघलाकर समस्या हल करते हैं.

किचन, बाथरूम… 25 रुपए का यह पाउडर झट से दूर करेगा ड्रेनेज की समस्या

<strong>पश्चिम चंपारण:</strong> किचन हो या बाथरूम, ड्रेनेज सिस्टम का जाम हो जाना एक बड़ी समस्या है. शुरुआत में इसे थोड़ी बहुत मेहनत से साफ कर किया जा सकता है, लेकिन अधिक कचरा भर जाने की वजह से खुद से इसकी सफाई लगभग असंभव हो जाती है. ऐसे में प्लंबर को बुलाना और उनके अनुसार खर्च करना एक बड़ा सिरदर्द हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप खुद से ही घर में ड्रेनेज की समस्या का समाधान कर सकते हैं.

एक्सपर्ट की सलाह

पिछले ढाई दशक से काम कर रहे प्लंबर भोला बताते हैं कि घर में यदि ड्रेनेज सिस्टम जाम हो जाता है, तो आप इसे खुद से ही साफ कर सकते हैं.थोड़ी बहुत जाम पर आप उसे किसी फ्लेक्सिबल वायर की मदद से खोदकर साफ कर सकते हैं. यदि जाम बड़ा है, तो फिर इस स्थिति में आपको एक खास केमिकल पाउडर का उपयोग करना होगा

तुरंत खत्म होगा जाम

इस केमिकल पाउडर को ड्रेनेक्स के नाम से जाना जाता है. ड्रेनेक्स एक ऐसा केमिकल पाउडर है जो पाइप में फंसे सॉलिड कचरे को एक से डेढ़ घंटे में ही गला देता है. ऐसे में पानी डालते ही गला हुआ कचरा पाइप से बाहर निकल जाता है और जाम की समस्या खत्म हो जाती है.

जरूर करें इस्तेमाल

कभी कभार पाइप में जमा कचरा ज्यादा सॉलिड और जिद्दी होता है, जिसकी वजह से ड्रेनेक्स पावडर से भी इसकी सफाई संभव नहीं हो पाती है. ऐसे में आप ऑल क्लीनर नामक ऑक्जेलिक एसिड का उपयोग कर सकते हैं. ये एसिड जिद्दी से जिद्दी कचरे को भी एक घंटे में पिघला देता है. जिससे पानी के दबाव पर कचरा सरलता से बाहर निकल आता है

इंस्टेंट समाधान

मान लीजिए किचन के सिंक या बाथरूम की जाली से पानी का बहाव रुक गया है, तो ऐसे में आप बताए गए केमिकल्स को सीधे बहाव वाली जगह पर डालें, जिससे केमिकल के अंदर जाते ही कचरे के साथ उसका रिएक्शन होगा और फिर घने झाग के साथ कचरा पिघलने लगेगा.घंटा डेढ़ घंटा छोड़ने के बाद नल को चालू करने पर पानी का बहाव पहले की तरह ही सुगमता से होने लगेगा.

सुरक्षा जरूरी

प्लंबर भोला बताते हैं कि किसी भी केमिकल के उपयोग के समय आपको पूरी सेफ्टी बरतनी है. हालांकि यहां बताए गए केमिकल इतने भी शक्तिशाली नहीं हैं कि उनसे स्किन जलने का खतरा रहता है, लेकिन फिर भी इसके उपयोग से पहले आपको चश्मा और ग्लब्स को अनिवार्य रूप से पहन लेना चाहिए. साथ ही स्किन को अच्छी तरह से ढक लेना चाहिए.

homelifestyle

किचन, बाथरूम… 25 रुपए का यह पाउडर झट से दूर करेगा ड्रेनेज की समस्या

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment