[ad_1]
Chinti aur Cockroach se Chutkara Kaise Paayein: अगर आप भी किचन में हर बार कुछ बनाने जाएं और सामने से कॉकरोच या चींटियां दौड़ती हुई दिख जाएं तो यह न सिर्फ गंदगी का संकेत है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बड़ा खतरा है. ये छोटे-छोटे कीड़े खाने-पीने की चीजों को दूषित करते हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग, इंफेक्शन और एलर्जी तक हो सकती है. कई लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगे केमिकल्स या स्प्रे का सहारा लेते हैं, लेकिन इनसे कुछ वक्त के लिए राहत मिलती है, फिर वापस लौट आते हैं ये कीड़े. अगर आप बिना ज्यादा खर्च किए इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपके किचन में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो इन पर असरदार वार कर सकती हैं. आइए जानते हैं कॉकरोच और चींटियों को भगाने के लिए कुछ आसान, सस्ते और देसी घरेलू उपाय जिनसे मिलेगी हमेशा के लिए राहत.
कपूर यानी कैंफर और लौंग दोनों की खुशबू कॉकरोच को बिल्कुल नहीं पसंद. एक डिब्बी में थोड़ा सा कपूर और कुछ लौंग रखें और उसे अपने किचन के कोनों में या सिंक के नीचे रखें. कॉकरोच इनकी गंध से दूर भागते हैं. हर 5-6 दिन में इन्हें बदलते रहें.
2. नींबू का रस और पानी
नींबू की खुशबू और उसका रस दोनों कीटाणुनाशक होते हैं. एक बाल्टी पानी में 2 नींबू का रस मिलाएं और इसी पानी से किचन की सफाई करें. इससे न सिर्फ चींटियां दूर रहेंगी बल्कि किचन में ताजगी भी बनी रहेगी.
कॉकरोच भगाने के लिए यह सबसे पुराना लेकिन असरदार तरीका है. एक चम्मच बोरिक पाउडर में आधा चम्मच शक्कर मिलाएं और उसे पतली लाइन में उस जगह छिड़कें जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं. चीनी की वजह से वे इसे खाने आएंगे और बोरिक पाउडर उन्हें खत्म कर देगा. बच्चों और पालतू जानवरों से इसे दूर रखें.
खीरे की गंध भी चींटियों को पसंद नहीं होती. खीरे की छिलकों को उन जगहों पर रखें जहां चींटियों का आना-जाना ज्यादा हो. खासतौर पर डिब्बों के पास, अलमारी के कोनों में या सिंक के आसपास.
5. विनेगर और बेकिंग सोडा का जादू
एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में विनेगर और पानी मिलाएं, उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालें. इस मिश्रण को चींटियों की लाइन या कॉकरोच के ठिकानों पर स्प्रे करें. यह नेचुरल क्लीनर की तरह काम करेगा और कीड़ों को वहां से भगा देगा.
दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और इसकी खुशबू चींटियों को बिल्कुल नहीं भाती. आप पिसी हुई दालचीनी को किचन की शेल्फ या अलमारी के किनारों पर छिड़क सकते हैं. इससे चींटियां दूर रहेंगी.
7. लहसुन और प्याज का मिश्रण
थोड़ा सा लहसुन और प्याज का पेस्ट बनाएं और उसे पानी में मिलाकर उन जगहों पर रखें जहां कीड़ों का आना-जाना ज्यादा हो. इसकी तीखी गंध उन्हें पास नहीं आने देगी.
चींटियों को भगाने के लिए हल्दी और नमक का मिश्रण भी कारगर है. एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच नमक मिलाएं और उस जगह डालें जहां चींटियों की लाइन दिखे. हल्दी बैक्टीरिया को भी मारती है और नमक नमी को सोख लेता है.
खाना बनाने के बाद गैस, शेल्फ और स्लैब को साफ जरूर करें. बर्तन धोने के बाद सिंक सूखा रखें. कूड़े की बाल्टी को रोज खाली करें और उसमें ढक्कन लगाएं. मिठाई, शक्कर और तेल वाली चीजों को एयरटाइट कंटेनर में रखें. कॉकरोच और चींटियों से लड़ने के लिए आपको कोई महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है. ऊपर बताए गए घरेलू उपाय न सिर्फ कारगर हैं, बल्कि सस्ते और सेफ भी हैं. इन नुस्खों को अपनाकर आप अपने किचन को साफ-सुथरा और हेल्दी बना सकते हैं, वो भी बिना किसी खर्च के.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
[ad_2]
Source link