[ad_1]
साल 2024 में सबसे ज्यादा हार्ट से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ी है. लिपिड प्रोफाइल, हार्ट हेल्थ और फिटनेस स्क्रीनिंग, ये कुछ नए शब्द हैं जिन्हें कई भारतीयों ने 2024 में अपनी डिक्शनरी में शामिल किया है. सिर्फ कोलेस्ट्रॉल ही नहीं, लोग होमोसिस्टीन और लिपोप्रोटीन जैसे हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से परेशान हुए. इस तरह की हेल्थ प्रॉब्लम कोविड-19 महामारी के बाद से ज्यादा देखने को मिली. कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक से होने वाली मौतों पर भी भारी उछाल आया, जिसे लेकर लोग चिंता जाहिर करने लगे. भारत ने कई कम उम्र के एकटर्स को खोया, जैसे कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, BB13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, सिंगर केके, बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सहित कई लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई. बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए भारत आने वाले साल यानी 2025 के लिए क्या तैयारी कर रहा है आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…
साल 2024 में भारत में हृदय स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता में बड़ा इजा फा देखा गया. बढ़ते हृदय रोगों और हार्ट अटैक के मामलों ने लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बना दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में बढ़ते तनाव, खराब खानपान, और बिजी लाइफस्टाइल के कारण हृदय रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि अब लोग नियमित हार्ट चेकअप और प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं.
भारत सरकार और कई स्वास्थ्य संगठनों ने मिलकर लोगों को हृदय रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने की कई पहल शुरू की हैं. नियमित जांच, समय पर ईसीजी और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. सरकारी अस्पतालों और निजी हेल्थकेयर सेंटर में विशेष कार्डियोलॉजी यूनिट्स खोली गई हैं. साथ ही, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए योग, ध्यान और पोषण संबंधी अभियानों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. हार्ट हेल्थ को लेकर इस बढ़ती जागरूकता ने न केवल लोगों को नियमित चेकअप के प्रति प्रेरित किया है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति भी उनका झुकाव बढ़ा है. 2024 में कार्डियक हेल्थ कैम्प्स और जागरूकता अभियानों में भागीदारी बढ़ी है. भारत की इस रणनीति का उद्देश्य न केवल हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारियों को रोकना है, बल्कि हृदय स्वास्थ्य में सुधार लाकर लंबी और स्वस्थ जिंदगी को प्रोत्साहित करना है.
Tags: Health, Heart attack, Heart Disease
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 17:20 IST
[ad_2]
Source link