[ad_1]
Last Updated:
Sarkari School News: गाजियाबाद के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2024-25 के नए सिलेबस के बावजूद परीक्षाएं पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर हुईं, जिससे छात्र भ्रमित हो गए हैं.

Sarkari School News: गाजियाबाद के सरकारी स्कूल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.
Sarkari School News: गाजियाबाद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को इस बार की परीक्षा में अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. वर्ष 2024-25 के नए सिलेबस के बावजूद, उनके प्रश्न पत्र पुराने सिलेबस पर ही आधारित थे. यही नहीं, पिछले साल की परीक्षाओं में जो गलतियां थीं, वे इस बार भी ज्यों की त्यों दोहराई गईं हैं.
छोटे बच्चों के लिए बड़ी परेशानी
कक्षा 2 के हिंदी के पेपर में पुराने पाठ्यक्रम की किताबों से प्रश्न दिए गए थे, जबकि इस साल नई किताबें लागू हो चुकी थीं. ऐसे में बच्चे कंफ्यूज हो गए कि वे किस आधार पर सवालों के जवाब दें.
गलतियां भी कॉपी-पेस्ट!
मजेदार (या कहें, चिंताजनक) बात यह है कि वर्ष 2023-24 की परीक्षाओं में जो गलत सवाल या टाइपो थे, वही 2024-25 के पेपर में भी आ गए. यानी, प्रश्न पत्र बनाने वालों ने शायद बिना देखे-समझे बस पुराना पेपर कॉपी-पेस्ट कर दिया.
छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि हर साल किताबें बदलती हैं, लेकिन परीक्षा पैटर्न और पेपर को अपडेट करने पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता. इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है और परीक्षा का उद्देश्य ही कमजोर हो जाता है. अब सवाल यह उठता है कि अगर किताबें बदली जा सकती हैं, तो परीक्षा के पेपर क्यों नहीं?
ये भी पढ़ें…
अपना फ्यूचर करना है सिक्योर, तो यहां से करें पढ़ाई, मिलता है 47.5 लाख का पैकेज
बैंक में बिना परीक्षा पानी है नौकरी, तो यहां फटाफट करें आवेदन, ग्रेजुएट के लिए है शानदार मौका
[ad_2]
Source link