[ad_1]
Last Updated:
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में एक गरीब युवक किराए के मकान में रहता था. वह दाने-दाने को तरस रहा था. तभी अचानक उसे आयकर का नोटिस मिला, जिसे पढ़ते ही उसके होश उड़ गए.

योगेश शर्मा को इनकम टैक्स का नोटिस.
हाइलाइट्स
- ताला बनाने वाले कारीगर को मिला आयकर विभाग का नोटिस.
- मजदूर ने कहा मेरी इतनी कमाई ही नहीं है. जितना टैक्स आया.
- पीड़ित आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां ताले की स्प्रिंग बनाने वाले एक गरीब कारीगर आर्थिक रूप से बहुत परेशान था. वह एक किराए के कमरे में रहता है. बिल नहीं जमा करने की वजह से बिजली की लाइन तक कट चुकी है. अंधेरे में गुजर रहे जीवन से परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं. पत्नी को टीवी की बीमारी हो गई. 2 दिन से घर में खाना नहीं बना. इन सबके बाद जब उसे आयकर विभाग का 89 लाख का नोटिस मिला तो उसके होश ही उड़ गए.
योगेश शर्मा को आयकर विभाग ने 89 लाख रुपये का नोटिस भेजा है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे योगेश मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं और किराए के मकान में रहते हैं. इस नोटिस ने उनके परिवार को सदमे में डाल दिया है, जिसके चलते पिछले दो दिनों से उनके घर में चूल्हा तक नहीं जला. योगेश की पत्नी पिछले दो वर्षों से टीबी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, और इलाज के अभाव में परिवार की हालत और खराब हो चुकी है. पैसे की कमी के कारण उनके घर की बिजली भी कट गई है.
योगेश शर्मा अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके में नौरंगाबाद, नौ देवी मंदिर के सामने रहते हैं. उनके मुताबिक, यह नोटिस 2018-2019 के बीच उनके पैन कार्ड पर हुए कथित लेनदेन से जुड़ा है. योगेश का दावा है कि उनकी इतनी कमाई नहीं कि वह इतनी बड़ी राशि का कर चुका सकें. उन्होंने आशंका जताई कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग हुआ होगा. इस संकट से उबरने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
योगेश ने कहा, “मैं मजदूरी करता हूं, मेरे पास इतना पैसा कहां से आएगा? जांच होनी चाहिए, तभी सच सामने आएगा.” यह मामला आयकर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहा है. एक गरीब मजदूर को इतनी बड़ी राशि का नोटिस कैसे मिल सकता है, यह समझ से परे है. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा तेज है. योगेश की गुहार अब जांच की मांग तक पहुंच चुकी है, ताकि इस रहस्य से पर्दा उठ सके.
[ad_2]
Source link