[ad_1]
Last Updated:
Noida News: नोएडा में दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां दो युवकों ने छोले बनाने के लिए गैस पर चढ़ा दिए. कई घंटों बाद धुंआ देख पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया. अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए.
नोएडाः राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां दो युवक किराए के कमरे में रहकर छोले भटूरे बेचने का काम करते थे. बीते दिन वह छोले पका रहे थे. बाहर तक इतना धुंआ फैल गया कि पड़ोसी परेशान हो गए. गुस्से में जाकर उनका दरवाजा खटखटाया, काफी देर तक जब गेट नहीं खोला, तो दरवाजा तोड़ने की नौबत आ गई. भीतर का नजारा देख पड़ोसी के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस बुलानी पड़ गई. पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दो युवकों ने अपने छोले भटूरे के स्टॉल के लिए रात भर छोले पकाने के लिए एक बर्तन में छोले जलते हुए चूल्हे पर रख दिए. कुछ घंटों बाद ही दोनों की कमरे के भीतर मौत हो गई. जब पड़ोसियों को दोनों मृत मिले तो पुलिस को सूचना दी गई. घटना में उपेंद्र (22) और शिवम (23) नोएडा के सेक्टर 70 के बसई गांव में किराए के मकान में रहते थे. उनकी दम घुटने की वजह से शुक्रवार को मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः महाकुंभ नहीं होने देंगे, चाहे… CM योगी को जान से मारने की धमकी, बदमाश की कुंडली खंगाल रही STF
दोनों युवकों का एक स्टॉल था, जहां वे छोले भटूरे और कुलचे बेचा करते थे. शुरुआती जांच के मुताबिक, शुक्रवार रात को बर्तन को चूल्हे पर रखने के बाद वे गैस चालू छोड़कर सो गए. नोएडा सेंट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त राजीव गुप्ता ने बताया कि चूल्हे पर छोले पकने के कारण कमरा धुएं से भर गया. गुप्ता ने बताया चूंकि घर का दरवाजा बंद था, इसलिए कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई. जलते हुए खाने के धुएं के साथ मिलकर घर में बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड बन गई. उन्होंने बताया कि कथित तौर पर जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से इन लोगों की मौत हो गई.
कुछ घंटों बाद जब पड़ोसियों ने धुआं देखा तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और उन्हें पास के अस्पताल ले गए. नोएडा सेक्टर 39 के जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
[ad_2]
Source link