Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

किराए के मकान में रहते थे कपल्स, रात में एक साथ सोए दोनों, अचानक खुली पति की आंख, फिर जो हुआ…

महोबा. यूपी के महोबा में एक किराए के मकान में पति-पत्नी रहते थे. 7 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. एक साथ कपल्स काफी खुश थे. पति अंडे की ठेली लगाता था. वहीं पत्नी रील्स बनाने की शौकीन थी. बस यहीं पर आकर दोनों के बीच बात बिगड़ गई, क्योंकि पति को अपनी पत्नी का रील्स बनाना पसंद नहीं था. जब उसने अपनी पत्नी से कहा कि तुम रील्स न बनाया करो. पति की इस बात से पत्नी गुस्सा गई. वहीं रात खाना खाकर दोनों एक साथ सो गए. तभी अचानक पति की आंख खुली तो पत्नी कमरे में नहीं थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, रील बनाना एक नवविवाहिता की मौत का कारण बन गया. पति के रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, जिसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है. 7 महीने पहले ही मृतिका का विवाह हुआ था ऐसे में उसके आत्महत्या करने से परिवार में मातम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

लोन पर लिया ट्रेक्टर, फिर कमाए लाखों, किश्त न देने का लगाया ऐसा जुगाड़, ट्रिक जान पुलिस बोली- ‘वाह’

दरअसल, आपको बतादें कि पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके का है. जहां सात महीने पहले हुई शादी की खुशियां रील के कारण मातम में बदल गई हैं. रील की सनक रियल जिंदगी में इस कदर भारी पड़ी कि नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर डाली. आपको बता दें कि कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के लाड़पुर गांव में रहने वाला सफीक महोबा मुख्यालय के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहकर अंडे का ठेला लगाने का काम करता है. सात माह पूर्व गांव निवासी 20 वर्षीय जुलेखा से उसका विवाह हुआ था.

गोवा हनीमून मनाने गए कपल्स, रोमांटिक टूर से लौटते ही तड़प-तड़पकर रोने लगी दुल्हन, बोली- मेरी तो…

नवविवाहित दंपत्ति खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे मगर इनके खुशमय वैवाहिक जीवन में रील अभिशाप बन गया. बताया जाता है की शादी के बाद से जुलैखा पति को कम समय देती थी और इंस्टाग्राम में फिल्मी गानों में रील बनाया करती थी. यही रील बनाना पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण बन गया. पति शफीक बताता है कि बीती रात वह अंडे का ठेला लगाकर घर वापस लौटा तो पत्नी खाना बनाने की जगह पर इंस्टाग्राम में रील बना रही थी. तब उसने उसे रील बनाने के लिए मना किया तो पति-पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.

आधी रात घर से गायब हुई पत्नी
खाना देने के बाद दोनों सोने के लिए लेट गए मगर अचानक देर रात पत्नी का घर से चली गई. पति शफीक ने पत्नी को न देखकर उसकी तलाश शुरू कर दी. सुबह तक पत्नी का कोई पता नहीं चला तो ऐसे में पति ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नवविवाहिता की तलाश में सभी जुट गए. जिसका शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षिप्त हालत में पड़ा हुआ मिला.

मामले की जांच कर रही पुलिस
पति शफीक ने बताया कि रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. शहर कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है मामले में जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी.

Tags: Mahoba news, UP news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment