[ad_1]
Last Updated:
BCCI Central List 2024-25 Season: भारतीय क्रिकेट बोर्ड A+ कैटेगरी में शामिल प्लेयर्स को सात करोड़ देता है. A कैटेगरी के खिलाड़ी को पांच करोड़ रुपये मिलते हैं. B श्रेणी में तीन करोड़ तो C कैटेगरी वाले शामिल प्ले…और पढ़ें

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-25
हाइलाइट्स
- BCCI ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स लिस्ट
- ऋषभ पंत का प्रमोशन, ईशान-श्रेयस की वापसी
- शार्दुल, जितेश, केएस भरत और आवेश खान की छुट्टी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 21 अप्रैल को जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इस बार 34 खिलाड़ियों को शामिल किया है. इनमें रोहित और कोहली के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ए प्लस श्रेणी में रखा गया है. C कैटेगरी में सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ी है, जिसमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में चार नए खिलाड़ी शामिल हैं.
पिछले सीजन में कथित तौर पर आईपीएल के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण अनुबंध से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की भी वापसी हुई है. 2023-24 सीजन के दौरान ग्रुप बी में खिसका दिए गए ऋषभ पंत को संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन की जगह दोबारा ए कैटेगरी में रखा गया है.
इन प्लेयर्स का कटा पत्ता: शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
इन प्लेयर्स का हुआ प्रमोशन: ऋषभ पंत (कैटेगरी B से कैटेगरी A तक), श्रेयस अय्यर (नो रिटेंशन से कैटेगरी B), ईशान किशन (नो रिटेंशन से कैटेगरी C), सरफराज खान (कैटेगरी C के लिए कोई अनुबंध नहीं), नीतीश कुमार रेड्डी (ग्रेड सी के लिए कोई अनुबंध नहीं), अभिषेक शर्मा (पहला कॉन्ट्रैक्ट) आकाश दीप (पहला कॉन्ट्रैक्ट), वरुण चक्रवर्ती (पहला कॉन्ट्रैक्ट), हर्षित राणा (पहला कॉन्ट्रैक्ट)
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
[ad_2]
Source link