Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में मंगलवार को जब चौथे टेस्ट की शुरुआत हुई तो भारत बैकफुट पर था. 445 रन के जवाब में 51 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम पर हार का खतरा था. भारत ने 5वां विकेट भी जल्दी गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जब-जब भारत दबाव में आता कोई ना कोई बैटर क्रीज पर डट जाता. दूसरी ओर जब-जब ऑस्ट्रेलिया के पास कुछ मौका आता, वह उसे गंवा देता. कुल मिलाकर मैच में ऐसे 5 वाकये हुए, जो खेल की बाजी पलट गए. ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब जाकर भी दूर होता जा रहा है. भारत हार के करीब जाकर भी ड्रॉ की ओर मैच ले जा रहा है.

1. स्मिथ ने पहली गेंद पर टपका दिया टेस्ट मैच  
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा मौका चौथे दिन पहली गेंद पर ही गंवाया. पैट कमिंस की गेंद केएल राहुल के बैट का किनारा लेकर स्टीव स्मिथ के पास गई. कैचिंग प्रैक्टिस जैसे इस मौके को स्मिथ ने टपका दिया. केएल राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया. जो केएल राहुल 33 रन बनाकर आउट हो सकते थे, उन्होंने 84 रन ठोक दिए, जिसका दर्द ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों को रात भर सोने भी ना देगा.

Villain of the match: लाजवाब शतक बनाकर भी विलेन बना बैटर, भारत के लिए वरदान बन गई एक गलती

IND vs AUS: इस एक चौके में क्या था कि उछल पड़े कोहली, गंभीर संग किया हाईफाई, छिपाए ना छिपी रोहित की मुस्कान

2. हेजलवुड की चोट, भारत को राहत
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा दर्द जोश हेजलवुड की चोट ने दिया. इस खिलाड़ी ने चौथे दिन सिर्फ एक ओवर बॉलिंग की, जिसमें वह लय में नजर नहीं आया. इसके बाद बारिश आ गई. बारिश के ब्रेक में हेजलवुड को स्कैन के लिए ले जाया गया. पता चला कि उनकी पिंडली (calf muscles) में दर्द है और वे बॉलिंग नहीं कर पाएंगे. नतीजा हेजलवुड फिर मैदान पर नहीं उतरे. ऑस्ट्रेलिया को उनकी बहुत कमी खली लेकिन वह करे भी तो क्या करे.

3. बारिश ने की भारत की मदद
मैच के चौथे दिन बारिश ने बार-बार खेल रोका. हर सेशन में एक या दो बार खेल रुका. नतीजा दिनभर में सिर्फ 57.5 ओवर का ही खेल हुआ. इसका सीधा नुकसान ऑस्ट्रेलिया को हुआ. अगर दिन में पूरे 98 ओवर फेंके जाते तो संभव था कि ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 100 रन के करीब बना चुका होता.

किसने टपकाया मैच, ऑस्ट्रेलिया के हाथ से कैसे फिसला टेस्ट, भारत की वापसी के 5 कारण… कैसे पलटी बाजी?

4. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की खूबसूरत पारियां
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बैटिंग की. केएल ने 84 रन बनाकर नई गेंद का ‘भूत’ शांत किया. उन्होंने रवींद्र जडेजा (77) के साथ 67 रन की साझेदारी की. केएल के आउट होने के बाद जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी (16) और मोहम्मद सिराज (1) के साथ मिलकर भारत को 200 रन के पार पहुंचाया.

5. बुमराह-आकाश दीप की ऐतिहासिक साझेदारी
भारत जब 213 रन पर 9 विकेट गंवा चुका था और फॉलोऑन का खतरा सर पर मंडरा रहा था तब जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने ऐतिहासिक खेल दिखाया. इन दोनों ने 39 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को 246 रन की जादुई संख्या तक पहुंचाया, जो फॉलोऑन बचाने के लिए जरूरी था. आकाश दीप ने फॉलोऑन बचाने का जश्न छक्का मारकर मनाया और दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 252 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

Tags: Akash Deep, India vs Australia, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Ravindra jadeja, Steve Smith

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment