Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Saharanpur: खेतों में उगी खरपतवार किसानों के लिए सिर दर्द होती है. इसे हटाने के लिए मजदूर लगाने पड़ते हैं जिसमें पैसा और समय दोनों लगते हैं. हालांकि अब इस मशीन से ये काम कहीं ज्यादा आसानी से हो जाएगा.

X

किसानों के लिए वरदान है ये मशीन, चुटकियों में साफ करती है खरपतवार! पैसा बचता है सो अलग

खरपतवार को मिनटों में नष्ट करती है यह छोटी सी मशीन

हाइलाइट्स

  • पावर वीडर मशीन से खरपतवार हटाना आसान.
  • गन्ना और सब्जी की फसलों के लिए उपयोगी.
  • सहारनपुर में आसानी से उपलब्ध.

सहारनपुर. सहारनपुर के किसान विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती करना पसंद करते हैं, लेकिन फसलों में खरपतवार की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है. इससे उनकी फसल प्रभावित होती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए किसानों के लिए पावर वीडर मशीन एक बेहतर समाधान है. यह मशीन खासकर गन्ना और सब्जियों की फसलों के लिए उपयोगी होती है. इसके अलावा, इसे बागों, सब्जी की खेती, वाइनयार्ड और पहाड़ी क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह मशीन चुनौतीपूर्ण कृषि वातावरण में भी बेहतर प्रदर्शन करती है.

इस्तेमाल करने में आसान
पावर वीडर मशीन मिट्टी पलटने और निराई के लिए भी इस्तेमाल की जाती है. यह खरपतवार की वृद्धि को प्रभावी ढंग से रोकती है और फसल की ग्रोथ के लिए बढ़िया होती है. पेट्रोल से चलने वाली यह मशीन उपयोग में आसान और बेहद प्रभावशाली है. ये मशीन खरपतवार नष्ट करने के साथ-साथ खेत में नुलाई और गुड़ाई का भी काम करती है.

जिले में ही खरीदें मशीन
शक्तिमान एग्रो एजेंसी के डीलर हुकम सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि किसानों को फसलों में खरपतवार की समस्या से निपटने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर लगाने पड़ते हैं, जिससे काफी समय और पैसा खर्च होता है. लेकिन अब वीसीएस कंपनी की पावर वीडर मशीन इस समस्या का समाधान बन गई है. यह मशीन गन्ने, सब्जियों और बागों में बड़े ट्रैक्टर की जगह छोटे और संकरे स्थानों में आसानी से काम कर सकती है. यह मशीन किसानों को अब दूसरे प्रदेशों से मंगवाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सहारनपुर के मानकमऊ के शक्तिमान एग्रो एजेंसी पर यह आसानी से उपलब्ध है.

मिलती है विशेष सुविधा
मशीन खराब होने पर किसानों के लिए विशेष सुविधा दी जाती है, जहां मिस्त्री खेत में जाकर मशीन को ठीक करता है और इसके स्पेयर पार्ट्स भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यह मशीन दर्जनों मजदूरों का काम घंटों में कर देती है, जिससे समय और श्रम की बचत होती है.

पावर वीडर मशीन की कीमत 1,75,000 रुपये से शुरू होकर 3,00,000 रुपये तक है जिसमें अलग-अलग मॉडल हैं. ये मशीन खरपतवार नियंत्रण करने के साथ-साथ खेत की उपज बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हो रही है.

homeagriculture

किसानों के लिए वरदान है ये मशीन, चुटकियों में साफ करती है खरपतवार!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment