Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी मसाला फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी कॉप फ्रेंचाइची में धांसू फिल्में बनीं, जिन्हें ना सिर्फ पसंद किया गया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब हुईं. हाल ही में रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि उनके पास ‘सूर्यवंशी’ फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का ऑफर था. उन्हें तीन गुना ज्यादा पैसे मिल रहे थे, लेकिन रोहित शेट्टी ने मना कर दिया था.

कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर रोहित शेट्टी ने कहा, ‘मैं सबसे ज्यादा टेंशन था, जब सूर्यवंशी रिलीज हो रही थी. यह सबसे बड़ा जोखिम था. हम थिएटर्स फिर से खोल रहे थे वो भी 50 फीसदी कैपेसिटी पर. दर्शक मास्क पहने हुए थे. हमें प्रोटोकॉल का पालन करना था, हर दूसरे सीट को खाली छोड़ना था.’

किसी को तो रिस्क लेना ही था
रोहित शेट्टी ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को थिएटर में रिलीज करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि वह थिएटर मालिकों की मदद करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘किसी को तो यह जोखिम उठाना ही था. नहीं तो अगर फिल्म ऑनलाइन रिलीज होती, तो मुझे तीन गुना ज्यादा मुनाफा होता. आप अक्षय से भी बात कर सकते हैं. आप नेटफ्लिक्स से पूछ सकते हैं.’

बड़े स्केल पर बनाई गई थी फिल्म
फिल्ममेकर ने तर्क दिया कि ‘सूर्यवंशी’ फिल्म बड़े स्केल पर बनाई गई थी और इसमें बड़े पैमाने के एक्शन सीक्वेंस थे, इसलिए इसे थिएटर में रिलीज करना उचित था. उन्होंने कहा, ‘उस समय थिएटर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा था. हमें बहुत सारे फोन कॉल्स आते थे. कभी-कभी हम छोटे थिएटरों की भी मदद करते थे, जैसे प्रोजेक्शनिस्ट की मदद करना. यह सब अच्छे से हो गया.’

450 से अधिक फिल्मों में किया काम, लेकिन कभी नहीं बन पाई लीड हीरोइन, बदनसीब एक्ट्रेस का दर्दनाक हुआ था अंत

तीन गुना नोट कमा सकते थे रोहित शेट्टी
‘सूर्यवंशी’ को पहले 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान था, लेकिन मार्च 2020 में भारत में कोविड के मामले बढ़ने के बाद इसे टाल दिया गया. देशभर में लॉकडाउन लग गया, जिसके बाद लंबे समय तक सिनेमाघर बंद रहे. रोहित शेट्टी ने कहा, ‘मैं कोविड के दौरान घर बैठे पैसे कमा सकता था. लेकिन मैंने सोचा कि सूर्यवंशी को ओटीटी पर रिलीज नहीं करना चाहिए. अक्षय ने भी इस फैसले को सपोर्ट किया. रिलायंस (एंटरटेनमेंट, को-प्रोड्यूसर) ने भी मेरा साथ दिया और फिल्म दो साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई.’

294 करोड़ रुपये की हुई थी फिल्म की कमाई
बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने भारत में 196 करोड़ और वर्ल्डवाइड 294 रुपये का बिजनेस किया था. इसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में थे.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment