[ad_1]
Last Updated:
Pilibhit News: पीलीभीत टाइगर रिजर्व की एक रेंज से शिकारियों के फंदे में फंसी मादा तेंदुआ को रेस्क्यू किया गया था. निगरानी के दौरान ही संदिग्ध परिस्थितियों में मुख्यालय स्थित सेफ हाउस में तेंदुए की मौत हो गई थी. पैनल के द्वारा पोस्टमॉर्टम होने के बावजूद भी 7 वें दिन तक रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी है.
बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की एक रेंज से शिकारियों के फंदे में फंसी मादा तेंदुआ को रेस्क्यू किया गया था. निगरानी के दौरान ही संदिग्ध परिस्थितियों में मुख्यालय स्थित सेफ हाउस में तेंदुए की मौत हो गई थी. पैनल के द्वारा पोस्टमॉर्टम होने के बावजूद भी 7 वें दिन तक रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी है.पीलीभीत टाइगर रिजर्व को समूचे उत्तर भारत में संरक्षण मॉडल के तौर पर देखा जाता है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में पीलीभीत में चल रहे संरक्षण प्रयासों की सराहना कर चुके हैं. मगर वन विभाग का लचर तंत्र का है या फिर विभागीय साठगांठ, कि इतने महत्वपूर्ण टाइगर रिज़र्व से भी आए दिन शिकार के मामले सामने आ रहे हैं. इधर हाल ही में एक तेंदुआ शिकारियों के फंदे में फँसा मिला था. जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया.मगर रेस्क्यू करने के कुछ घंटे बाद ही तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुक्रवार को रेस्क्यू किए गए तेंदुए क मौत होने के बाद शनिवार को पैनल के जरिए. उसका पोस्टमार्टम भी करा दिया गया. मगर घटना के लगभग 7 दिन बाद भी तेंदुए की मौत के रहस्य से पर्दा नहीं हट सका है.
फंदा लगने वाले का भी सुराग नहीं
जिस फंदे में फंसे होने के कारण तेंदुए को रेस्क्यू करने की नौबत आई थी वह क्लच वायर का फंदा था.जिसे शिकारी जानवरों के शिकार के लिए इस्तेमाल करते हैं. टाइगर रिजर्व के इतने संवेदनशील इलाके में शिकारियों का फंदा लगाना और उसमें भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पहली अनुसूची में शामिल वन्यजीव (तेंदुआ) का फंसना, संबंधित रेंज के अधिकारी और स्टाफ के लचर तंत्र को उजागर करता है. वहीं घटना हो जाने के बाद भी फंदा लगाने वाले का सुराग नहीं लग सका है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि तेंदुए की मौत के बाद नियमानुसार पोस्टमॉर्टम कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कारवाई की जाएगी.
[ad_2]
Source link