[ad_1]
Last Updated:
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से हैदराबाद की उम्मीदें खत्म हो गईं. 11 मैच खेलने के बाद टीम के पास 3 जीत और एक बेनतीजा रहे मै…और पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर
हाइलाइट्स
- सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 से बाहर हुई.
- बारिश के कारण दिल्ली के खिलाफ मैच रद्द हुआ.
- हैदराबाद के पास 11 मैचों में 7 अंक हैं.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से बाहर होने वाली एक और टीम का नाम सामने आ गया है. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को घातक गेंदबाजी के दम पर 133 रन पर रोकने के बाद हैदराबाद जीत को करीब नजर आ रही थी. दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश आई और आगे मैच नहीं खेला जा सका. अंक बांटने पर मजबूर हुई टीम की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा.
धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल 2025 का आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निराशा के साथ बाहर हो गई. राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद टीम को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा और उसका काम बिगड़ गया. अगले 6 मैच में से टीम को सिर्फ 2 जीत मिली और इसमें से सोमवार को बारिश की वजह से धुला मैच शामिल रहा. दिल्ली के खिलाफ 1-1 अंक बांटने के साथ ही हैदराबाद के प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई.
बिना पूरा मैच खेले हुई बाहर
दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने शानदार खेल दिखाया. कप्तान पैट कमिंस ने धारदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती तीन विकेट झटके. 62 रन पर 6 विकेट दिल्ली ने गंवा दिए थे. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए आशुतोष शर्मा ने ट्रिस्टन स्टब्स साथ मिलकर टीम को 133 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई. 7 विकेट पर दिल्ली ने 133 रन बनाए. हैदराबाद की बल्लेबाजी को देखते हुए लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन बारिश की वजह से टीम की बल्लेबाजी ही नहीं आई.
प्लेऑफ की रेस से बाहर हैदराबाद
हैदराबाद की टीम को किस्मत ने धोखा दिया और बिना पूरा मैच खेले ही ऑरेंज आर्मी के प्लेऑफ का रास्ता बंद हो गया. 11 मैच खेलने के बाद टीम के पास 3 जीत और एक बेनतीजा रहे मैच से 7 अंक हैं. अब यहां से टीम के पास 3 मुकाबले बचे हैं. अगर सारे मैच टीम जीत लेती है फिर भी वो 13 अंकों तक ही पहुंचेगी. इतने नंबर हासिल कर टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी.
[ad_2]
Source link