Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Mathura Latest News: संत प्रेमानंद महाराज के जीवन के हर हिस्से को उनके भक्त जानना चाहते हैं. उनके हर दिन की दिनचर्या क्या है इस पर भी उनके भक्त काफी नजर रखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है प्रेमानंद महाराज किस कार…और पढ़ें

किस कार से चलते हैं प्रेमानंद महाराज? कीमत जान उड़ जाएंगे होश, कहोगे- ‘इतनी महंगी’

प्रेमानंद महाराज.

मथुरा. अब तक आपने कई संत देखें होंगे जिनके पास लग्जरी कार कलेक्शन है. लेकिन क्या आपको पता है मथुरा-वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज किस कार से चलते हैं? अगर नहीं तो आप आइए आज हम बताते हैं संत प्रेमानंद जिस कार से चलते हैं उसका नाम क्या है और उस कार की कीमत कितनी है. सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल होती है जब महाराज जी अपने आश्रम से निवास स्थान के लिए लौटते है. महाराज जी आश्रम तक जाते तो पैदल है लेकिन आश्रम से वापस आते समय वह कार उपयोग करते हैं.

संत प्रेमानंद महाराज जिस कार से चलते है वह काले रंग की कार है और दिखने में काफी ज्यादा लग्जरी है. जिसका नाम ऑडी है. महाराज जी हमेशा उसी कार में बैठे हुए देखे जाते हैं. लेकिन अब सवाल उठता है कि जिस कार में महाराज जी चलते हैं वह क्या उन्होंने खुद खरीदी है अगर हा तो उसका मालिक कौन है? सूत्रो के मुताबिक, प्रेमानंद जिस ऑडी कार से चलते वह दरअसल उनके कारसेवक की बताई जाती है. उस कार की कीमत 60 से 70 लाख के बीच बताई जाती है. यह भी कहा जाता है कि प्रेमानंद महाराज के पास न कोई एकाउंट है न बैंक बैलेंस न ही कोई प्रॉप्रटी है.

अलग स्टाइल में घूमते थे 4 युवक, अमीरी देख दौड़ते-भागते पहुंचे पुलिस अफसर, बोले- तुम लोग…

प्रेमानंद महाराज को दूर-दूर से लोग मिलने आते हैं, अमीर से लेकर गरीब तक उनके दरबार में माथा टेकने जाते हैं. उनके कई ऐसे भक्त है, जो उनके लिए कई बड़े-बड़े तोहफे लेकर पहुंचते हैं, लेकिन महाराज जी ऐसे भक्तों को कई बार गुस्सा कर चुके हैं और हर तरह के उपहार लाने और देने के लिए शख्त मना करते हैं. महाराज जी से मिलने के लिए कोई भी वीआईपी कल्चर नहीं है. अगर प्रेमानंद महाराज से मिलना है तो पहले टोकन लेना होता है फिर टोकन के अनुसार लाइन में लगना पड़ता है और फिर नंबर आने पर एंट्री की जाती है.

homeuttar-pradesh

किस कार से चलते हैं प्रेमानंद महाराज? कीमत जान उड़ जाएंगे होश

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment