[ad_1]
सिडनी. पुराने जमाने में जब क्लास का मॉनीटर बनाने की बात आती ता तो क्लास टीचर किसी ऐसे बच्चे का तलाश करते थे जो एक्टिव हो , थोड़ा बदमाश हो और जिसके सामने सब अदब से पेश आए. भारतीय क्रिकेट भी इन दिनों एक ऐसे ही मॉनीटर की तलाश है जो टीम को सहीं तरीके से चला सके, जो परिस्थिति के हिसाब से सहीं फैसले ले सके और अपनी खुद की बदमाशी पर थोड़ा विराम लगा सकें. कुछ ऐसा किरदार भारतीय टीम में है जो मॉनीटर यानि कप्तान बन सकता है जिसके लिए तैयारी शुरु हो चुकी है .
भारतीय क्रिकेट में इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है , रोहित के दौर का सूर्यास्त सामने है और एक नए सूर्योदय का समय आ चुका है . जिसकी पहली रोशनी से रूबरू होने का समय है जिसका नाम ऋषभ पंत है . सूत्रों की माने तो ऑस्ट्रेलिया दोरे के बीच में ही ऋषभ को बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहने को बोल दिया गया है . माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऋषभ के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. सेलेक्टर्स पंत को बतौर कप्तान एक लंबा कार्यकाल देने की सोच रहे है.
कीपर को कप्तानी मिलने का कारण
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने शॉट सेलेक्शन के लिए हर तरफ से आलोचना का शिकार हो रहे ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है ये आपको हैरान जरूर कर रहा होगा. जिस बल्लेबाज के खराब शॉट से टेस्ट हार गए हो वो टीम की बागडोर संभालेगा वो परेशान भी कर रहा होगा . पर सच्चाई तो यहीं है कि ऋषभ पंत के अलावा आज टीम में किसी भी युवा की जगह पक्की नहीं है और वो तीनों फार्मेट में बिना किसी विवाद के अपने आप सेलेक्ट होते है जिसकी वजह से सेलेक्टर्स ने मन बनाया है कि पंत को ये बड़ी जिम्मेदारी दी जाए. सूत्रों की माने तो पंत से सेल्क्टर्स ने बात करना शुरु कर दिया है और उनको तैयार रहने को कह दिया गया है . सूत्रों की माने तो बोर्ड में कुछ वरिष्ठ अधिकारी पंत के अंदर दोनी जैसी लीडरशिप देखते है और उनकी तरफ से ये निर्देश सेलेक्टर्स को गया है कि पंत पर बतौर लीडर कैसी पसंद है इस पर वो अपनी राय दे. पंत को कप्तानी मिलने की संभावना के पीछे कई बड़ी वजह है . पंत की गेम को लेकर समझ और साथी खिलाड़ियों के बीच उनका कद और इज्जत उनको औरो से अलग खड़ा करता है .
आईपीएल लगाएगा पंत की कप्तानी पर मुहर
साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके ऋषभ पंत साल 2025 में लखनऊ सुपर जॉयंटस के लिए खेलेगें और कप्तानी भी करेगें. रिकॉर्ड 27 करोड़ में खरीदने वाले लखनऊ फ्रेंचाइजी को पंत में लीडर शिप की बड़ी क्वालिटी नजर आती है . और इसी विचार को बैक करते हुए सेलेक्टर्स भी इस सीजन पर पैनी नजर रखेगें क्योंकि आईपीएल और टीम को ओनर के दबाव को कैसे हैंडल करते है ये देखने के लिए एक सेलेक्टर की ड्यूटी भी लगाई जा सकती है . विकेट के पीछे से मैदान के हर कोने पर नजर रखने की वजह से पंत पहले से ही सबकी आंखों में है और जिस ऐग्रेशन की एक कप्तान में जरूरत होती है वो भी हम सबने कई बार देखा है. इसलिए जो संकेत मिल रहे है वो हुआ तो धोनी के बाद भारत को अगला कप्तान मिलेगा जो विकेटकीपर बैट्समैन होगा.
Tags: BCCI, Gautam gambhir, Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india, Team India Captain
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 08:35 IST
[ad_2]
Source link