Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. सिर्फ 16 साल का बाली उम्र के साथ इस एक्ट्रेस ऐसा चमत्कार किया कि आगे चलकर ये बनीं सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक, नाम हैं इनका पूनम ढिल्लों. 16 साल की उम्र में ही महान डायरेक्टर यश चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी और फिर उन्हें त्रिशूल जैसी फिल्म में काम मिला. पूनम ढिल्लों ने एक नहीं कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, संजीव कुमार, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, राजेश खन्ना, और संजीव कुमार जैसे कलाकारों के साथ एक्टिंग की है. हाल ही में उन्होंने सलमान खान और दूसरे सितारों के साथ अपने
बॉन्डिंग को याद किया.

पूनम ढिल्लों ने 1978 में मिस यंग इंडिया जीत पहचान हासिल की. उनकी फिल्म नूरी में शानदार प्रदर्शन के लिए आजतक याद किया जाता है. पूनम ढिल्लों के इंडस्ट्री में कई करीबी दोस्ती रहीं. उन्होंने सलमान खान के सा अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया.

सलमान खान को लेकर क्या कहा?
उन्होंने बताया कि सलमान खान के बड़े स्टार बनने से पहले, पूनम अक्सर उन्हें सलीम-जावेद के घर पर एक छोटे लड़के के रूप में देखती थीं. एक्ट्रेस ने बताया, वह मुझसे कुछ साल छोटे थे और मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतने बड़े स्टार बनेंगे. लेकिन वह बहुत अच्छे दिखते थे.’ पूनम अक्सर सलीम-जावेद के घर जाती थीं, जहां वह सलमान को देखती थीं.बाद में, जब ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज़ हुई, तो पूनम जिनकी शादी हो चुकी थी, उन्होंने फिर से सलमान की तारीफ की. उन्होंने मजाक में अपने पति अशोक ठकेरिया से कहा, ‘देखो, वह कितना क्यूट है!’ आज भी, वह उनकी आकर्षण और फैन फॉलोइंग की प्रशंसा करती हैं, यह साबित करते हुए कि कुछ क्रश कभी नहीं जाते.

सलमान खान और पूनम ढिल्लों की साथ में फिल्म
साल 1987 में आई ‘वामन’, जो एक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें सलमान खान और पूनम ढिल्लों ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं, उनकी साथ में दूसरी फिल्म थी ‘सात फेरें’ यह एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें इन दोनों ने साथ में काम किया था.

रेखा सबसे करीबी
पूनम ढिल्लों ने बताया कि उनके करीबी दोस्त तो कई हैं, लेकिन सबसे करीबी दोस्ती रेखा के साथ रही. उन्होंने कहा- ‘रेखा बहुत स्नेही हैं, मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं.’

पद्मिनी कोल्हापुरे और संजय दत्त को किया याद
‘स्ट्रीट सिंगर’ की शूटिंग के दौरान पूनम ने पद्मिनी कोल्हापुरे से मुलाकात की और फिर दोनों जल्दी ही अच्छी दोस्त बन गए. वे शूटिंग के बीच में बातें और हंसी-मजाक करती थीं. इस फिल्म ने संजय दत्त के साथ पूनम का आखिरी काम भी चिह्नित किया, जिन्होंने अपने चल रहे मामले के कारण फिल्मों से ब्रेक लिया. पूनम याद करती हैं कि जब भी संजय कमरे में एंट्री करते थे, तो उनकी हैंडसम लुक के कारण हर कोई उन्हें नोटिस करता था.

सुनील दत्त से करना चाहती थीं शादी
‘लैला’ की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा याद करते हुए पूनम ने बताया कि उन्होंने फिल्म के सेट पर सुनील दत्त से शादी की ख्वाहिश जताई थी. वो कहती हैं, ‘मैंने उनसे मजाक में कहा था कि अगर आप जवान होते तो मैं आपसे ही शादी करना चाहती’.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment