Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शीबा आकाशदीप ने इंटरव्यू में बताया कि सैफ अली खान और अमृता सिंह से उनकी दोस्ती कुत्तों की घटना के कारण टूटी थी. इस घटना के बाद शीबा ने घर भी बदल लिया और सैफ-अमृता से संपर्क खत्म कर दिया.

कुत्ते की वजह से सैफ-अमृता से हुई थी शीबा की लड़ाई, रातोंरात बेच दिया था घर

कुत्ते की वजह से सैफ-अमृता से हुई थी शीबा की लड़ाई, रातोंरात बेच दिया था घर (pc@news18)

शीबा आकाशदीप, सालों से हिंदी सिनेमा और टीवी जगत में एक्टिव हैं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने लव अफेयर से लेकर कामकाज को लेकर कई खुलासे किए. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि आखिर सैफ अली खान और अमृता सिंह के साथ उनकी दोस्ती क्यों टूटी थी. जब सैफ अली खान ने खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. उस समय सैफ-अमृता की अच्छी दोस्त शीबा आकाशदीप हुआ करती थी. दोनों ने साल 1995 की ‘सुरक्षा’ फिल्म में साथ में काम भी किया था. मगर फिर एक बात से इनकी बिगड़ गई और बातचीत तक बंद हो गई. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इनकी दोस्ती कुत्तों की वजह से खत्म हो गई थी.

‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने बताया, ‘तो हुआ ये था कि हम दोस्त थे. हम पड़ोसी भी थे. हम सेम कॉम्पलैक्स बंगले में रहते थे. इसी दौरान हुआ ये कि उनके कुत्ते ने मेरे डॉग को मार दिया गलती से.’

कुत्तों से जुड़ी हुई थी एक घटना
इसी घटना के बाद शीबा ने सैफ और अमृता से बातचीत करना बंद कर दिया था. 54 साल की एक्ट्रेस शीबा ने कहा, ‘तो उस दिन के बाद मेरी बातचीत बंद हो गई. मेरा इतना दिल टूट गया और उस समय काफी फुर्तीले थे. एक बार कपल मेरे पति से मिले और उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वो अब कभी माफ नहीं करेगी. मेरा दिल बिल्कुल बिखर सा गया था.’

रातोंरात घर बेचकर चली गईं एक्ट्रेस
शीबा आकाशदीप ने ये भी बताया कि उस घटना के बाद उन्होंने घर तक बदल दिया था. वह कहती हैं, ‘उस समय मेरा ऐसा दिल टूटा था कि मैं वो घर भी बेच के निकल गई. रातोंरात में वह से चली गई. मैंने कहा था कि मैं अब एक पल भी नहीं रह सकती. वो मेरा फेवरेट डॉग था. बस इस तरह मेरा सैफ-अमृता से कनेक्शन खत्म हो गया.’

इस बात का है मलाल
इसी इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने बताया था कि शुरुआती करियर में उन्होंने कई आइटम नंबर में काम किया था. मगर वह उस वक्त काफी डरी हुई थीं कहीं उनका करियर इस वजह से खत्म न हो जाए. क्योंकि उनके साथ वाली हीरोइनों को उनसे ज्यादा फिल्में मिला करती थीं. इस वजह से उन्होंने राजा हिंदुस्तानी का आइटम नंबर भी ठुकरा दिया था जिसका आजतक उन्हें मलाल है.

homeentertainment

कुत्ते की वजह से सैफ-अमृता से हुई थी शीबा की लड़ाई, रातोंरात बेच दिया था घर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment