[ad_1]
Last Updated:
IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि भारत को 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए.

Kuldeep Yadav India Playing Xi
हाइलाइट्स
- मोंटी पनेसन ने की कुलदीप यादव को खिलाने की मांग
- एजबेस्टन में शार्दुल की जगह मौका देने की बात कही
- शानदार फॉर्म में चल रहे हैं चाइनामैन कुलदीप यादव
नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए, जिसके बाद मेहमान टीम के आक्रमण को लेकर सवाल उठने लग गए हैं. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर की माने तो अगले टेस्ट मैच में भारत को कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए.
पनेसर ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘एजबेस्टन में भारत कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर के रूप में टीम में शामिल कर सकता है. शार्दुल की जगह कुलदीप को खिलाना चाहिए. एजबेस्टन का विकेट थोड़ा टर्न लेता है. इसलिए आपके पास वह एक्स फैक्टर है, जो मुझे लगता है कि बेहतर विकल्प होगा. उसमें कुछ खास बात है.’
मोंटी पनेसर की माने तो रविंद्र जडेजा भी टीम में बरकरार रह सकते हैं. मोंटी ने कहा, ‘कुलदीप को टर्निंग ट्रैक की जरूरत नहीं है. हमने आईपीएल के दौरान देखा कि वह विकेट से खास टर्न नहीं मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है. अगर शार्दुल ठाकुर केवल छह से आठ ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और पूरे दिन में 15 ओवर भी नहीं कर पाएंगे तो उन्हें टीम में रखने का कोई मतलब नहीं है.’
एक ही स्पिनर रखना हो तो कुलदीप ही विकल्प
जब मोंटी पनेसर से पूछा गया कि क्या भारत को जडेजा की जगह कुलदीप को चुनना चाहिए तो उन्होंने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप को टीम में रखने की जरूरत है क्योंकि उनमें एक्स फैक्टर ज्यादा है. उनमें कुछ खास बात है. अगर आपको टीम में एक ही स्पिनर रखना है तो फिर जडेजा की जगह कुलदीप को अंतिम एकादश में रखना चाहिए.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
[ad_2]
Source link