Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में आप मिनी थाईलैंड का नजारा दिखा. थाई मोनेस्ट्री द्वारा बुद्ध धातु शोभायात्रा निकाली गई. भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थियों को लेकर निकली शोभायात्रा महापरिनिर्वाण मंदिर प…और पढ़ें

कुशीनगर बन गया मिनी थाईलैंड, शोभा यात्रा में शामिल हुई रॉयल फैमिली, चौंक जाएंगे वजह जानकर

कुशीनगर में भव्‍य शोभा यात्रा निकाली गई.

हाइलाइट्स

  • कुशीनगर में बुद्ध धातु शोभायात्रा निकाली गई.
  • थाईलैंड के राजपरिवार ने शोभायात्रा में भाग लिया.
  • शोभायात्रा में थाई संस्कृति और लोकनृत्य दिखे.

कुशीनगर. भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में थाई मोनेस्ट्री द्वारा बुद्ध धातु शोभा यात्रा निकाली गई. थाई बौद्ध मंदिर से निकली बुद्ध धातु शोभा यात्रा भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. शोभायात्रा थाई मंदिर से भगवान बुद्ध के अस्थियों लेकर महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंची जहां भगवान बुद्ध की विशेष पूजा की गई. थाईलैंड के राजशाही परिवार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित बुद्ध धातु शोभा यात्रा में रॉयल थाई एयरफोर्स के चीफ एयरमार्शल पुनपाकदी पत्तनाकुल और थाई धर्म गुरु सोमदेतफ्रा महाथीरा चिन मुख्य अतिथि के रूप में और स्थानीय विधायक पीएन पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

हाथी और थाई संगीत के साथ निकली शोभायात्रा में थाईलैंड की संस्कृति दिखाई पड़ी. शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा थाई लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया गया. आपको बताते चलें कि थाईलैंड का राजपरिवार हर साल बुद्ध धातु शोभायात्रा का आयोजन कार्य है जिसमें थाईलैंड से बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु के साथ बौद्ध धर्मावलंबी शिरकत करते हैं. राजपरिवार से जुड़ा कोई व्यक्ति इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहता है. कुशीनगर में शोभायात्रा में शामिल थाई मंदिर के बुद्ध उपासक अचांग सोंग कान ने बताया कि भारत और थाईलैंड के पारस्परिक संबंधों को बढ़ाने के लिए यह शोभायात्रा निकाली जाती है. यह शोभायात्रा पिछले 16 वर्षों से निकाली जा रही है जिसमें भगवान बुद्ध की अस्थियों को महापरिनिर्वाण मंदिर लाकर विशेष पूजा की जाती है.

ये भी पढ़ें: नाग मंदिर इलाके में थीं रशियन लड़कियां, मचा बवाल तो पहुंची पुलिस, पूछा-कौन हो? फिर खुला मामला

ये भी पढ़ें : रोते-रोते SP ऑफिस पहुंची शादीशुदा लड़की, लव स्‍टोरी सुनाकर रखी ऐसी डिमांड, पुलिस के उड़े होश

16 सालों से निकाली जा रही है शोभा यात्रा
कुशीनगर स्थित थाई मोनेस्ट्री के मैनेजर अंबिकेश त्रिपाठी ने बताया कि भगवान बुद्ध की अस्थि कलश यात्रा का यदि कोरोना वायरस महामारी का साल छोड़ दें तो बीते 16 सालों से लगातार चली जा रही है. इसमें भगवान बुद्ध की रखी हुई पवित्र अस्थि को मंदिर में विशेष पूजा करके जो की थाई राजघराने द्वारा पवित्र जल और पूजन सामग्री के लिए आती है पूजा करने के बाद मेन मंदिर से और अपने थाई मंदिर तक इसका शोभा यात्रा निकाल कर किया जाता है. इसका उद्देश्‍य भारत और थाईलैंड के संबंधों को एक नई ऊंचाई और प्रगाढ़ता देने का इसका उद्देश्य है. इस यात्रा में थाईलैंड राजघराने के सदस्‍य, भारत में थाईलैंड के उपराजदूत और भंते प्रमुख शामिल हुए.

homeuttar-pradesh

कुशीनगर बना मिनी थाईलैंड, शोभा यात्रा में थी रॉयल फैमिली, चौंका देगी वजह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment