Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पपीते के बीज पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से इन्फेक्शन से बचाते हैं, दिल की सेहत सुधारते हैं और लीवर को डिटॉक्स करते हैं. इन्हें सीमित मात्रा में खाएं.

कूड़ा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज? पूरा पोषक तत्वों है भंडार… ग्लास स्किन ही नहीं, हार्ट अटैक और स्ट्रोक से भी बचाएगा

पपीते के बीज लीवर को डिटॉक्स करने में भी मदद करते हैं.

हाइलाइट्स

  • पपीते के बीज पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं.
  • ये बीज दिल की सेहत सुधारते हैं और लीवर को डिटॉक्स करते हैं.
  • पपीते के बीज त्वचा को चमकदार बनाते हैं और मुंहासों को कम करते हैं.

पपीता एक ऐसा फल है, जो न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते के बीज, जिन्हें हम अक्सर फेंक देते हैं, वो फायदेमंद भी हो सकते हैं. जी हां, पपीते के बीज में कई ऐसे पोषक तत्व और गुण मौजूद हैं, जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. ये छोटे-छोटे काले बीज न सिर्फ पाचन को बेहतर बनाते हैं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बचाव करते हैं. अगर आप इन्हें अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो आपको कई हैरान करने वाले फायदे मिल सकते हैं. आइए, जानते हैं कि पपीते के बीज खाने के क्या-क्या फायदे हैं और इन्हें कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.

पपीते के बीज खाने का सबसे बड़ा फायदा है पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना. इन बीजों में पपेन नामक एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को पचाने में मदद करता है. अगर आपको कब्ज, गैस या अपच की समस्या रहती है, तो पपीते के बीज आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं. ये बीज आंतों को साफ करते हैं और पेट को हल्का रखते हैं. इसके अलावा, पपीते के बीज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो शरीर को कई तरह के इन्फेक्शन से बचाते हैं. खासकर, ये बीज आंतों में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और परजीवियों को खत्म करने में बहुत प्रभावी हैं. अगर आप नियमित रूप से थोड़े से बीज चबाते हैं या इन्हें पीसकर पानी के साथ लेते हैं, तो आपका पेट हमेशा स्वस्थ रहेगा. पपीते के बीज दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.

इसके अलावा, पपीते के बीज लीवर को डिटॉक्स करने में भी मदद करते हैं. ये बीज लीवर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और लीवर को मजबूत बनाते हैं. अगर आप फैटी लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं, तो पपीते के बीज आपकी डाइट में शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. साथ ही, इन बीजों में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करते हैं. यह गठिया या जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए बहुत उपयोगी है. पपीते के बीज खाने का एक और फायदा है त्वचा को स्वस्थ रखना. ये बीज त्वचा को चमकदार बनाते हैं और मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं.

इन बीजों को खाने का सबसे आसान तरीका है कि आप इन्हें अच्छे से धोकर सुखा लें और फिर थोड़े-थोड़े चबाएं. अगर स्वाद कड़वा लगे, तो इन्हें पीसकर स्मूदी या जूस में मिला सकते हैं. ध्यान रखें कि इन्हें ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इनका प्रभाव तीव्र होता है. दिन में 5-10 बीज काफी हैं. तो अगली बार जब आप पपीता खाएं, तो इसके बीज फेंकने की बजाय इन्हें इस्तेमाल करें और अपनी सेहत को दोगुना फायदा पहुंचाएं.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

कूड़ा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज? पूरा पोषक तत्वों है भंडार…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment