Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India set 371 runs target for England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने लीड्स टेस्ट जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत की सेंचुरी के दम पर भारत ने 364 रन का स्कोर खड़ा किय…और पढ़ें

केएल राहुल और ऋषभ पंत ने बहुत मारा, इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

भारत ने इंग्लैंड के सामने लीड्स में रखा 371 रन का लक्ष्य

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने रनों का अंबार लगाते हुए मैच पर शिकंजा पूरी तरह से कस लिया. दूसरी पारी में भारतीय टीम 364 रन बनाकर आउट हुई और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा. पहली पारी में 471 रन बनाने के बाद भारत ने मेजबान टीम को 465 रन पर ऑलआउट कर 6 रन की बढ़त हासिल की थी.

लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच भारत के नाम होगा या इंग्लिश टीम लाज बचाने में कामयाब होगी. इस बात का फैसला मंगलवार यानी खेल के आखिरी दिन हो जाएगा. टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन 2 विकेट पर 90 रन से आगे खेलने शुरू किया और 364 रन बना डाला. केएल राहुल ने दूसरी पारी में शतक जमाया तो ऋषभ पंत ने भी सेंचुरी ठोक डाली. इस मुकाबले की दोनों पारी में पंत ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया.

केएल और पंत के आगे अंग्रेज बेबस

भारतीय टीम को चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा लेकिन इसके बाद मैदान पर कदम रखने वाले ऋषभ पंत ने गजब ढाया. पहले उन्होंने संभलकर कर केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया फिर तेजी से रन बनाना शुरू किया. 202 बॉल खेलने के बाद भारतीय ओपनर केएल ने सेंचुरी पूरी की तो नहीं पंत ने 130 गेंद खेलने के बाद मैच में दूसरी सेंचुरी जमाई. उन्होंने बतौर भारतीय विकेटकीपर एक मैच की दोनों पारी में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया. 137 रन की पारी खेल केएल आउट हुए जबकि पंत ने 118 रन बनाए.

लीड्स टेस्ट में सबसे बड़ा रन चेज 

कुल टीम विरोधी साल
404/3 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1948
362/9 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2019
322/5 वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2017
315/4 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2001
296/3 इंग्लैंड न्यूजीलैंड 2022
254/7 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 2023
219/7 इंग्लैंड पाकिस्तान 1982

इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

भारतीय टीम ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच हुई चौथे विकेट की 195 रन की अहम साझेदारी की बदौलत दूसरी पारी में 364 रन बनाए. करुण नायर और रवींद्र जडेजा की छोटी लेकिन अहम पारी ने इंग्लैंड के लिए जीत का लक्ष्य थोड़ा और बड़ा कर दिया. लीड्स में किसी भी टीम ने 1948 के बाद इतना बड़ा लक्ष्य नहीं हासिल किया. 2019 में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 362 रन बनाए थे.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

केएल राहुल और ऋषभ पंत ने बहुत मारा, इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment