[ad_1]
Last Updated:
केएल राहुल ने आईपीएल में जोरदार वापसी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रन की पारी खेली, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 183 रन बनाए. राहुल ने 33 गेंदों में फिफ्टी मारी.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने खेली शानदार पारी
हाइलाइट्स
- केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली.
- दिल्ली कैपिटल्स ने 183 रन बनाए.
- राहुल ने 33 गेंदों में फिफ्टी मारी.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में बच्चे के जन्म की वजह से नहीं खेलने बाद केएल राहुल ने जोरदार वापसी की है. नए सीजन में नई टीम के साथ खेल रहे इस खिलाड़ी का पहला मुकाबला भले ही अच्छा नहीं गया था लेकिन दूसरे मैच में दमदार फिफ्टी जमाकर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की खबर ली. केएल की शानदार पारी की बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल एक नई भूमिका में नजर आए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहले मैच में मिडिल ऑर्डर में खेले इस बैटर ने शनिवार के मैच में पारी की शुरुआत की. केएल राहुल ने दिल्ली के लिए इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की लेकिन फिर जमकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. उन्होंने एक ऐसी पारी खेली जिसने टीम को शून्य पर लगे पहले झटके से निकाला और लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.
शून्य पर लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चेन्नई के खिलाफ पहले ओवर में 5वीं बॉल पर ही ओपनर जेक फ्रेजर के रूप में बड़ा झटका लगा. बिना कोई रन बनाए वो खलील अहमद की बॉल पर अश्विन को कैच देकर वापस लौट गए. इसके बाद अभिषेक पोरेल के साथ केएल राहुल ने स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. पोरेल 33 रन बनाकर आउट हुए फिर कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर उन्होंने पारी को संभाला. 4 छोटी लेकिन अहम साझेदारी करने के बाद केएल राहुल आउट हुए.
केएल ने जमाया अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने 51 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके मारे और तीन जोरदार छक्का भी जमाया. 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करने वाले इस बैटर ने 33 बॉल पर फिफ्टी मारी जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. मतलब पचास रन पूरा करने के दौरान उन्होंने छक्के ज्यादा मारे और चौके कम
[ad_2]
Source link