[ad_1]
chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. आस्था के महापर्व पर छठी माई के गीतों का विशेष महत्व होता है. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें और सुनते हैं. अगर आप छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते या झूमना चाहते हैं तो फिर आप इस छठ सॉन्ग को सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं- केकरा खातिर भूखेलु छठवा… इसको भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला ‘कल्लू’ ने गाया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
[ad_2]
Source link