[ad_1]
Last Updated:
आईपीएल की धाकड़ टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले को लेकर सरगर्मी बढ़ा दी है। कुंबले को लेकर ये कहा जाने लगा है कि वह केकेआर के अगले कोच बन सकते हैं।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई मिली है, लेकिन एक बधाई संदेश ऐसा भी रहा जिससे कारण सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक नया बज बन गया है. ये बधाई संदेश किसी और ने नहीं, बल्कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने दी है.
अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन के मौके पर केकेआर ने उनकी एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा, ‘एक इंसान, अनेक भूमिकाएं.’ केकेआर का ये पोस्ट यहां तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर पूछा कि क्या कुंबले केकेआर के अगले कोच बनने वाले हैं? वैसे ही उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई कि शायद ऐसा हो सकता है. क्योंकि यूजर के कमेंट पर केकेआर की तरफ सोचने वाला इमोजी शेयर किया गया है.
[ad_2]
Source link