Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल के खिलाफ पहली पारी में 37 रन की बढ़त ली. करुण नायर, जो पहले केरल के लिए खेलना चाहते थे, अब विदर्भ को चैंपियन बनाने के करीब हैं.

केरल ने ठुकराया जिस बैटर का ऑफर, अब वही बना ‘दुश्मन’, तोड़ सकता है पहली बार रणजी चैंपियन बनने का सपना

करुण नायर 2023 में केरल से खेलना चाहते थे. (Karun Nair Instagram)

नई दिल्ली. क्रिकेट के इस मौसम में एक तरफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जा रही है तो दूसरी तरफ भारत में सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट का फाइनल चल रहा है. विदर्भ ने केरल के खिलाफ इस मुकाबले में पहली पारी में 37 रन की अहम बढ़त ले ली है. विदर्भ के फाइनल तक के इस सफर में सबसे बड़े सुपरस्टार करुण नायर रहे हैं, जो तीन साल पहले केरल के लिए खेलना चाहते थे. तब केरल और करुण के बीच बात नहीं बनी और अब यह बैटर विदर्भ को चैंपियन बनाने के करीब है.

मिडिलऑर्डर के बेहतरीन बैटर करुण नायर का करियर उतारचढ़ाव भरा रहा है. तकरबीन 10 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके करुण का फॉर्म बाद के वर्षों में बेहद खराब हो गया था. इसके चलते घरेलू टीम कर्नाटक में भी उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा था. इसके बाद उन्होंने टीम बदल ली.

Ranji Trophy Final: 1 विकेट ने बदला सारा खेल… केरल के सपनों पर फिर सकता है पानी, विदर्भ ने जीता आधा मैच

सचिन से 18 शतक और 2500 रन आगे… 300वां वनडे खेलने से पहले कोहली बने सबसे बड़े किंग

करुण नायर ने मलयालम चैनल 24 से बातचीत में खुलासा किया है कि वे 2023 में केरल के लिए खेलना चाहते थे. उन्होंने इसके लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन को प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन बातचीत सफल नहीं हो पाई.  उन्होंने कहा, ‘मैं इंतजार करने की स्थिति में नहीं था और जब विदर्भ ने मुझे प्रस्ताव दिया, तो मैंने इसे स्वीकार कर लिया.’

राजस्थान में जन्मे करुण नायर के माता-पिता कलाधरन नायर और प्रेमा नायर केरल से हैं. कलाधरन नायर की नौकरी के चलते उनका परिवार केरल से कर्नाटक चला आया और अब वहीं रह रहा है. नायर ने अपने करियर की शुरुआत कर्नाटक क्रिकेटर के रूप में की और लगभग एक दशक तक कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के साथ रहे. अगस्त 2023 में, जब उन्हें राज्य टीम से सभी प्रारूपों में बाहर कर दिया गया, तो उन्होंने विदर्भ में नया घर ढूंढ़ने का फैसला किया.

करुण नायर ने कहा, ‘जब मुझे यकीन हो गया कि मैं कर्नाटक छोड़ने वाला हूं, तो मैंने अपने विकल्पों पर विचार किया. इस बारे में कुछ बात हुई थी, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ी. मैंने खुद केसीए को प्रस्ताव दिया था, लेकिन बात नहीं बनी.’

केरल और विदर्भ के बीच नागपुर में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेला जा रहा है. विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 379 रन बनाए. इसमें नायर के 86 रन शामिल हैं. विदर्भ ने इसके बाद केरल को 342 रन पर आउट कर दिया. इस तरह विदर्भ को पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिल गई है.

homecricket

केरल ने ठुकराया जिस बैटर का ऑफर, वही तोड़ सकता है रणजी चैंपियन बनने का चैंपियन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment