[ad_1]
Last Updated:
पहलगाम में आतंकियों की कायराना करतूत के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. बॉलीवुड सितारे भी अपना दुख और गुस्सा बयां कर रहे हैं. अक्षय कुमार फिल्म ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग के बीच जब फैंस से मिले, तो आतंकियों के …और पढ़ें

अक्षय कुमार ने आतंकवादियों को दिया करारा जवाब.
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जताया.
- फिल्म ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस से मिले.
- अक्षय ने आतंकियों को कड़ा संदेश दिया.
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले से बॉलीवुड सितारे सदमे में हैं. अनुपम खेर, शाहरुख खान सरीखे सितारों ने आतंकी हमले पर अपना दुख और गुस्सा जताया है. अक्षय कुमार भी पाकिस्तान और आतंकवाद पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं, जिसकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर ने दर्शकों की रूह कंपा दी. यह सिर्फ ऑडियो का असर था, जिसने हमें 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की एक झलक मिली थी. निर्माताओं ने बताया कि सीन इतने भयानक थे कि उन्हें दिखाना संभव नहीं था. हमें अक्षय के किरदार वकील सी. शंकरन नायर की भी झलक मिली, जिन्होंने जनरल रेजिनाल्ड डायर को ‘ब्रिटिश साम्राज्य का गुलाम’ कहने पर नफरत और गुस्से में दो शब्द कहे. आज, अक्षय और उनके फैंस ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में वही धांसू डायलॉग दोहराया.
अक्षय कुमार और उनके कोस्टार आर माधवन मुंबई के एक सिनेमाहॉल में अपने फैंस को सरप्राइज देने पहुंचे, जो उनकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ देख रहे थे. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों से बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि इस फिल्म को जब हम पिक्चराइज कर रहे थे, फिल्म बना रहे थे, तो हर एक सीन के अंदर मैं और निर्देशक और हम सब महसूस कर रहे थे कि उस वक्त जलियांवाला बाग के बाद कितना गुस्सा रहा होगा हर एक के मन में. हर एक के दिल में कितना गुस्सा रहा होगा. मुझे लगता है कि आज भी हमारे सबके दिल में वह गुस्सा फिर से जागा है और हम आप लोग सब अच्छी तरह से जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं. आज भी हम उन आतंकवादियों को, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कही है. क्या?’
पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष टूरिस्ट
अक्षय कुमार ने जब माइक दर्शकों की ओर घुमाया, तो थिएटर में वही डायलॉग गूंज उठा जो अक्षय ने फिल्म में जनरल डायर से कहा था. फैंस ने चिल्लाकर कहा, ‘F… you.’ आज, हमारे देश के ज्यादातर लोग अक्षय से सहमत होंगे और उन आतंकवादियों से यही शब्द कहेंगे, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को गोली मार दी थी. पीड़ितों को मारने से पहले केवल एक ही सवाल पूछा गया था – उनका धर्म क्या है.
[ad_2]
Source link