Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Chemotherapy Effect On Eyes: ये सच है कि कैंसर को रोकने के लिए पीड़ितों को कीमोथेरेपी दी जाती है. लेकिन, यहां सवाल है कि क्या कोमोथेरेपी का असर मरीज की दृष्टि पर पड़ता है? इस बारे में बता रहे हैं कैंसर रोग विशे…और पढ़ें

कैंसर मरीजों को क्यों दी जाती है कीमोथेरेपी? इसका मरीज की दृष्टि पर क्या पड़ता असर, डॉक्टर से जानें eye care tips

कैंसर पीड़ितों को दी जाने वाली कीमोथेरेपी से दृष्टि पर क्या असर? डॉक्टर से जानें-

हाइलाइट्स

  • कैंसर सेल्स को रोकने के लिए कैंसर पीड़ितों को कीमोथेरेपी दी जाती है.
  • इस दर्दनाक थेरेपी के बाद आंखों की दृष्टि पर भी असर पड़ सकता है.
  • धूप में सनग्लासेज और नियमित जांच से आंखों को ठीक रखा जा सकता है.

Chemotherapy Effect On Eyes: ये सच है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का नाम सुनकर ही लोगों में डर बैठ जाता है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज समय रहते न किया जाए तो पेशेंट के लिए जानलेवा हो सकती है. कुछ लोग कैंसर को हरा नहीं पाते तो कुछ अपनी जिंदगी को बचाने के लिए इस जंग में जीत जाते हैं. हालांकि, कैंसर के लक्षणों को शुरुआत में ही भांप जाएं तो इससे बच पाना आसान हो जाता है. इसलिए लक्षणों की पहचान कर जल्द इलाज कराना चाहिए.

एक्सपर्ट के मुताबिक, कैंसर को रोकने के लिए पीड़ितों को कीमोथेरेपी दी जाती है. अब सवाल है कि आखिर कैंसर पीड़ित को कीमोथेरेपी क्यों दी जाती है? क्या कोमोथेरेपी का असर मरीज की दृष्टि पर पड़ता है? कीमोथेरेपी के दौरान आंखों का कैसे रखें ख्याल? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई, इटावा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ कुमार-

कैंसर मरीजों को क्यों देते हैं कीमोथेरेपी

डॉ. सिद्धार्थ बताते हैं कि, कैंसर सेल्‍स को जलाने के लिए कीमोथेरेपी की प्रयोग किया जाता है. ये ट्रीटमेंट के जरिए सेल्‍स को शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में फैलने से बचवा होता है. वैसे तो ये ट्रीटमेंट काफी असहनीय होता है, लेकिन कीमोथेरेपी के दौरान पीड़ित का शरीर जरूरत के मुताबिक ढल जाता है.

कीमोथेरेपी का आंखों की दृष्‍ट‍ि पर असर?

डॉक्टर की मानें तो, कैंसर सेल्स को रोकने के लिए कीमोथेरेपी एक प्रभावी इलाज है. इस थेरेपी के जरिए कैंसर कोशिकाओं को खत्म करना होता है, लेकिन यह शरीर के अन्य स्वस्थ कोशिकाओं को भी प्रभावित कर सकती है. अगर बात आंखों की करें तो, ये सच है कि कीमोथेरेपी का दृष्टि पर पड़ता है. दरअसल, कीमोथेरेपी के कारण आंखें ज्‍यादा सेंस‍िट‍िव हो सकती हैं, विशेषकर धूप, धूल और तेज रोशनी के प्रति. ऐसे में इन मरीजों को ड्राई आई और धुंधलापन दिखने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति में उन्हें आंखों में जलन, खुजली और असहजता होती है. वहीं, कीमोथेरेपी की कुछ दवाएं भी सीधे रेटिना पर असर डाल सकती हैं. ऐसी स्थिति में दृष्टि में बदलाव आ सकता हैं.

कीमोथेरेपी के बाद ऐसे रखें आंखों का ख्‍याल

  • कीमोथेरेपी के बाद आंखों की नियमित जांच जरूरी है, ताकि समय रहते समस्या का पता चल सके.
  • धूप में निकलते वक्त सनग्लासेज का इस्तेमाल आंखों को तेज रोशनी और धूल से बचा सकता है.
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीना आंखों की सेहत के लिए अच्छा है. यह शरीर आंखों में भी नमी बनाए रखता है.
  • कीमोथेरेपी के दौरान या बाद में आंखों की किसी भी समस्या को अनदेखा न करें और तुरंत डॉक्‍टर से मिलें.

ये भी पढ़ें:  कोई बीमारी नहीं…फिर शरीर में क्यों होता है दर्द? विटामिन बी-12 की कमी या कोई और वजह, एक्सपर्ट से समझें हकीकत

ये भी पढ़ें:  Health Budget 2025: जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सौगात, क्या होगा इसमें काम, जानें आमजन कैसे मिलेगा लाभ

homelifestyle

कैंसर मरीजों को क्यों दी जाती कीमोथेरेपी? इसका मरीज की दृष्टि पर क्या होता असर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment