[ad_1]
Last Updated:
Obstruct the Field: बीपीएल के एक मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर बैटर के कारण स्ट्राइकर पर खड़े बैटर को आउट होना पड़ा. यह घटना रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशल मैच के दौरान हुई.
नई दिल्ली. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 का 13वां मैच रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशल के बीच खेला गया. इस मुकाबले में रंगपुर राइडर्स की बैटिंग के दौरान नॉन स्ट्राइकर की गलती के कारण स्ट्राइकर को आउट देना पड़ गया. यह घटना अंतिम ओवर में हुई, जब राइडर्स को 12 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े नूरुल हसन ने फील्ड को ओबस्ट्रक्ट किया.
19वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे जहानदाद खान ने मेहदी हसन को चौथी गेंद सही जगह पर दी. दाएं हाथ के बल्लेबाज महेदी ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से टकराकर पिच के बीच में जाकर गिर रही थी. नॉन स्ट्राइकर पर खड़े नुरुल ने गेंद की तरफ भागना शुरू कर दिया. ऐसे में गेंदबाज ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन नुरुल से टकराने के बाद वह कैच नहीं ले पाए.
We don’t see that too often!
ICYMI: Mahedi Hasan was given out after his partner Nurul Hasan was found guilty of obstructing the field!#BPLOnFanCode pic.twitter.com/5DJuZr0Dwg
— FanCode (@FanCode) January 9, 2025
[ad_2]
Source link